भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि में पार्ट टू परीक्षा हुए तीन माह से भी ज्यादा समय बीत गया है. अबतक रिजल्ट जारी नहीं हो सका है. 40 हजार से अधिक छात्रों का रिजल्ट आना है. विवि ने पार्ट थ्री परीक्षा के लिए दो अप्रैल से परीक्षा फॉर्म भरने की घोषणा की है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. रिजल्ट के नाम पर टेबलेशन का कार्य हो रहा है. महज कुछ शिक्षकों से ही टेबलेशन कराया जा रहा है. अभी भी 10 कॉलेजों का टीआर तैयार नहीं हो पाया है. ऐसे में विवि प्रशासन मार्च के अंत तक रिजल्ट जारी करने का दावा कर रहा है.
BREAKING NEWS
कैसे जारी होगा रिजल्ट, पार्ट टू आर्ट्स का टेबलेशन आधाअधूरा
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि में पार्ट टू परीक्षा हुए तीन माह से भी ज्यादा समय बीत गया है. अबतक रिजल्ट जारी नहीं हो सका है. 40 हजार से अधिक छात्रों का रिजल्ट आना है. विवि ने पार्ट थ्री परीक्षा के लिए दो अप्रैल से परीक्षा फॉर्म भरने की घोषणा की है, लेकिन हकीकत कुछ […]
रिजल्ट को लेकर छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी है. छात्रों में अतुल कुमार, सौरभ आनंद, शुभम, मो रसीद ने बताया कि रिजल्ट देरी से आने पर परेशानी हो रही है. परीक्षा नियंत्रक से अधिकारी तक रिजल्ट को लेकर स्पष्ट जवाब नहीं देते है. डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र ने कहा कि पार्ट टू ऑट्स रिजल्ट की तैयारी चल रही है. टेबलेशन का काम अंतिम चरण में है. उन्होंने दावा किया है कि सप्ताह भर के अंदर रिजल्ट जारी कर दिये जायेंगे. समय से पार्ट थ्री परीक्षा के फॉर्म भरे जायेंगे. इसमें किसी प्रकार का फेरबदल नहीं किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement