Advertisement
गर्मी को लेकर विभाग की तैयारी जीरो, अभी और रुलायेगी बिजली
भागलपुर : भागलपुर में बिजली की फ्रेंचाइजी व्यवस्था को बदले तीन माह से अधिक समय बीत चुके हैं. व्यवस्था बदलने के बाद लोगों में इस बात की आस जगी थी कि अब लोगों को बिजली को लेकर होनेवाले झंझटों से मुक्ति मिल जायेगी. लेकिन तीन माह बाद भी उपभोक्ताओं की परेशानी कम नहीं हुई है. […]
भागलपुर : भागलपुर में बिजली की फ्रेंचाइजी व्यवस्था को बदले तीन माह से अधिक समय बीत चुके हैं. व्यवस्था बदलने के बाद लोगों में इस बात की आस जगी थी कि अब लोगों को बिजली को लेकर होनेवाले झंझटों से मुक्ति मिल जायेगी.
लेकिन तीन माह बाद भी उपभोक्ताओं की परेशानी कम नहीं हुई है. बिजली कंपनी का नाम तो बदल गया है मगर, व्यवस्थाएं अभी नहीं बदली हैं. फ्रेंचाइजी कंपनी की जो व्यवस्थाएं चली आ रही थी, वही आज भी बरकरार है. व्यवस्थाएं बदलने के नाम पर बस हफ्ते भर, हफ्ते भर कह कर तीन माह पार कर दिये. लेकिन, न तो विद्युत सब स्टेशनों में पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ायी जा सकी है, न ही अतिरिक्त सप्लाई ट्रांसफॉर्मर लग सके हैं.
इस कारण ठंड के मौसम में 24 घंटे मिलने वाली बिजली गर्मी शुरू होते ही आंखमिचौनी करने लगी है. पिछले एक सप्ताह से दिन में तो बिजली गुल रहने लगी है. रात में मौसम अपेक्षाकृत ठंडा रहता है तो बिजली किसी तरह से मिल रही है. मगर, आगे निर्बाध आपूर्ति की उम्मीद नहीं की जा सकती है. गर्मी बढ़ते ही करंट ट्रांसफॉर्मर(सीटी) ब्लास्ट करने लगा है. फ्यूज उड़ने लगे हैं. फिर भी कोई तैयारी नहीं है. जिस तरह से गर्मी बढ़ती जा रही है, उससे अब लग रहा है कि इस गर्मी में लोगों की बिजली रुलायेगी.
दम तोड़ रही बरारी की बिजली
बरारी विद्युत उपकेंद्र में महज पांच एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर है. पावर ट्रांसफॉर्मर के आेवरलोड के चलते किसी न किसी एक फीडर को बंद करना पड़ रहा है. इससे बरारी व आसपास के इलाके की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहने लगी है.
बढ़ी ट्रिपिंग की समस्या
मोजाहिदपुर पावर हाउस में भी महज पांच एमवीए का एक पावर ट्रांसफॉर्मर लगा है. ओवर लोड के कारण ट्रिपिंग की समस्या बढ़ गयी है. रेलवे को अगर बिजली मिल रही होती है, तो हॉस्पिटल फीडर बंद रहता है.
गर्मी को देखते हुए समुचित व्यवस्था की जायेगी. बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होने दी जायेगी. लोड बढ़ाया जायेगा. पांच एमवीए को 10 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मरों से बदले जायेंगे. सर्वे हो गया है. डीपीआर एक-दो दिन में भेजा जायेगा. पहले भी एक बार डीपीआर भेजा गया है.
सुरेश प्रसाद सिंह, अधीक्षण अभियंता, एसबीपीडीसीएल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement