अर्जित शाश्वत समेत नौ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
Advertisement
नाथनगर के ग्रामीण इलाके की सड़कों पर उतरे एसएसपी, कहा शांति समर्थक एक हों
अर्जित शाश्वत समेत नौ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी तीसरी बार नाथनगर थानेदार मो जनीफउद्दीन एसीजेएम कोर्ट में वारंट जारी करने की अर्जी लेकर पहुंचे नाथनगर हंगामे में आरोपित हैं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री के पुत्र भागलपुर : अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट ने शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के […]
तीसरी बार नाथनगर थानेदार मो जनीफउद्दीन एसीजेएम कोर्ट में वारंट जारी करने की अर्जी लेकर पहुंचे
नाथनगर हंगामे में आरोपित हैं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री के पुत्र
भागलपुर : अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट ने शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे समेत नौ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया. तीसरी बार नाथनगर इंस्पेक्टर जनीफउद्दीन खुद कोर्ट में आरोपित के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की अर्जी लेकर आये थे. उनकी अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अर्जी पर निर्देश पारित कर दिया.
इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट: दरियापुर (सजौर) के अर्जित शाश्वत, बूढानाथ मंदिर रोड के अभय कुमार घोष, गोशाला रोड के प्रमोद वर्मा, बैंक कॉलोनी के देव कुमार पांडेय, आरके लेन के निरंजन सिंह, विक्रमशिला कॉलोनी के संजय भट्ट, मंदरोजा के सुरेंद्र पाठक, केबी लाल रोड के अनूप लाल साह, बड़ी खंजरपुर के प्रणव साह उर्फ प्रणव कुमार दास.
कोर्ट में पुलिस की दलील
17 मार्च को नाथनगर थाना कांड संख्या- 176/18 में अर्जित शाश्वत समेत नौ आरोपित प्राथमिक अभियुक्त हैं और उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के पर्याप्त साक्ष्य हैं. ये आरोपित गिरफ्तारी के डर से इधर-उधर भाग रहे हैं और विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करते रहते हैं. आरोपित नाथनगर थाना क्षेत्र के बाहरी थाना क्षेत्र के हैं, इस कारण गिरफ्तारी वारंट जारी करने की जरूरत है. इनकी गिरफ्तारी से विधि व्यवस्था सुचारु हो सकेगी.
विक्रमशिला एक्सप्रेस के बाथरूम में थी गंदगी, लगायी फटकार
स्टेशन प्रबंधक को फटकारा
जगदीशपुर. मालदा डिवीजन की डीआरएम तनु चंद्रा रेलवे के अधिकारियों के साथ शनिवार को टेकानी पहुंचीं. उन्होंने इस दौरान टेकानी स्टेशन परिसर का भी निरीक्षण किया. वेटिंग रूम को स्टाफ रूम में तब्दील कर दिये जाने पर डीआरएम ने स्टेशन प्रबंधक को फटकार लगायी. उन्होंने वेटिंग रूम में पड़े गद्दे व अन्य सामान तुरंत हटाने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement