18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 से भी अधिक थानों में 250 आपराधिक छवि के लोगों की सूची हुई तैयार

भागलपुर : नाथनगर इलाके में लगातार हो रहे तनाव को देखते हुए गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में सुबह से देर शाम तक बैठकों का दौर जारी रहा. इस दौरान प्रखंड स्तर पर अधिकारियों से लेकर निचले पद पर बैठे कर्मियों के साथ हुए बैठक के लिए अलग अलग समय निर्धारित था. बता दें कि इलाके […]

भागलपुर : नाथनगर इलाके में लगातार हो रहे तनाव को देखते हुए गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में सुबह से देर शाम तक बैठकों का दौर जारी रहा. इस दौरान प्रखंड स्तर पर अधिकारियों से लेकर निचले पद पर बैठे कर्मियों के साथ हुए बैठक के लिए अलग अलग समय निर्धारित था. बता दें कि इलाके में लगातार होने वाले तनाव को देखते हुए सदर एसडीओ के निर्देश पर बैठक का आयोजन किया गया.

हो रही बैठकों के बारे में सदर एसडीओ सुहर्ष भगत ने बताया कि नाथनगर ब्लाॅक कार्यालय में नाथनगर इलाके के सभी जनप्रतिनिधियों, वार्ड 1 से 12 तक के वार्ड सदस्य, मुखिया, सरपंच आदि लोगों की बैठक बुलायी गयी. इसके अलावा प्रखंड कार्यालय में ही चौकीदारों, विकास मित्र, आवास सहायक, राशन डीलर, समेत प्रबुद्ध ग्रामीणों की अलग अलग बैठक बुलायी गयी. इसमें आगे क्या एहतियात बरते जायें, सावधानी, अफवाहों पर रोकथाम, सतर्क रहने की अपील की गयी. एसडीओ ने बताया कि शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में सेविकाओं और सहायिकाओं की बैठक बुलायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें