नाथनगर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के पुरानीसराय मोहल्ले में सोमवार की रात चोरों ने 50 हजार नकद सहित लाखों के जेवर की चोरी कर ली. चोर ने भोलानाथ चौधरी के घर की खिड़की तोड़ कर अंदर घुस गये और अलमारी तोड़ कर लाखों के सोने के गहने और नकदी चोरी कर लिये. घटना की लिखित शिकायत भोलानाथ चौधरी ने थाने में की है.
भोलानाथ चौधरी ने बताया कि घर के बाहर सभी बरामदे पर रात को सोये थे. पीछे की खिड़की के चार रड तोड़कर चोर कमरे में घुस गये और अलमारी तोड़ कर सोने की दो चेन, तीन जोड़ा कान की बाली, और 50 हजार नकदी चुरा लिये. शिकायत पर मधुसूदनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तहकीकात की. थाना प्रभारी नसीम खान ने बताया कि घटना की जांच की गयी है. चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.