18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुशल युवा कार्यक्रम के 23 छात्रों को मिली नौकरी

भागलपुर : मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत चल रही कुशल युवा कार्यक्रम के 23 छात्रों को मंगलवार मल्टी नेशनल कंपनी टीसीएस में नौकरी मिल गयी. जिला नियोजन कार्यालय द्वारा बरारी के डीआरसीसी केंद्र में टीसीएस के सहयोग से परीक्षा का आयोजन कराया गया था, इसमें भागलपुर के 71 तथा मुंगेर के 18 छात्रों ने भाग […]

भागलपुर : मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत चल रही कुशल युवा कार्यक्रम के 23 छात्रों को मंगलवार मल्टी नेशनल कंपनी टीसीएस में नौकरी मिल गयी. जिला नियोजन कार्यालय द्वारा बरारी के डीआरसीसी केंद्र में टीसीएस के सहयोग से परीक्षा का आयोजन कराया गया था, इसमें भागलपुर के 71 तथा मुंगेर के 18 छात्रों ने भाग लिया.

भागलपुर के 19 तथा मुंगेर के चार छात्रों का चयन हुआ. चयन की पूरी प्रक्रिया का मुआयना करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार देर शाम डीआरसीसी केंद्र गये. वहां उन्होंने छात्रों का उत्साह बढ़ाया और विभिन्न कंपनियों के प्लेसमेंट परीक्षा कराते रहने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जो भी छात्र मेधावी होंगे, उन्हें निश्चित तौर पर बेहतर कंपनी में जॉब करने का मौका दिया जायेगा. जिला नियोजन पदाधिकारी शंभु नाथ सुधाकर ने बताया कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत भाग लेनेवाले बीकॉम पास छात्रों को टीसीएस की परीक्षा के लिए तैयार कर रहे थे. इन बच्चों का कंपनी ने चार राउंड परीक्षा ली.

पहले राउंड में लिखित, दूसरे में एचआर, तीसरे में टेलीफोनिक वार्तालाप तथा चौथे में प्रबंधकीय क्षमता के बारे में जांच की गयी. उक्त राउंड के आधार पर छात्र चयनित हुए. उन्होंने कहा कि टीसीएस चयनित छात्रों को छह महीने की ट्रेनिंग बनारस में देगी. इस दौरान उन्हें 12 हजार 500 रुपये का मासिक वेतन तथा दो सौ रुपये (प्रत्येक नाइट शिफ्ट ) मिलेंगे. छह महीने की ट्रेनिंग के बाद इन्हें 25 हजार रुपये प्रति माह का वेतन मिलेगा.

यह रहे चयनित छात्र : भागलपुर के भुवन कुमार भास्कर, आदित्य शर्मा, विकास कुमार, विवेक चौधरी, अंशु कुमारी, अंकिता, ध्रुव कुमार, राजश्री, संस्कृति भारती, दीक्षा कुमारी, सृष्टि कुमारी, मो रिजवान आलम, रतन कुमार, संदली रजी, खुशबू कुमारी, राजेश कुमार, नेहा राज, मो जावेद, राजकुमार.
मुंगेर के आनंद रंजन, गुरुदेव विश्वकर्मा, सुजीत कुमार, स्वाति कुमारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें