17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलित बस्तियों के विकास फंड से सृजन समिति हो गयी मालामाल

भागलपुर : महादलित बस्तियों के विकास के लिए जारी फंड को भी सृजन के घोटालेबाजों ने नहीं छोड़ा. फंड मिलते ही फर्जी तरीके से संबंधित खाते से दनादन राशि को सृजन के खाते में ट्रांसफर करा ली. सृजन घोटाले में सीबीआइ की चार्जशीट से उक्त बातें सामने आ रही है कि सृजन समिति, बैंक व […]

भागलपुर : महादलित बस्तियों के विकास के लिए जारी फंड को भी सृजन के घोटालेबाजों ने नहीं छोड़ा. फंड मिलते ही फर्जी तरीके से संबंधित खाते से दनादन राशि को सृजन के खाते में ट्रांसफर करा ली. सृजन घोटाले में सीबीआइ की चार्जशीट से उक्त बातें सामने आ रही है कि सृजन समिति, बैंक व जिला परिषद के नाजिर रहे राकेश यादव ने कैसे-कैसे खेल किये. बैंकवर्ड रिजन ग्रांट फंड (बीजीआरएफ) के खाते से पैसे निकालने के लिए बैंक से फर्जी तरीके से चेक बुक इश्यू कराया गया और उसके बाद एक-एक करके चेक पर फर्जी साइन करके राशि निकाल कर सृजन को मालामाल किया गया. जिला परिषद के नाजिर राकेश यादव की मिलीभगत होने के कारण मामले की भनक अफसरों तक को नहीं लगी और यह खेल बदस्तूर चलता रहा.

12 जनवरी 2010 को फंड के खाते का जारी कराया था चेक बुक : 12 जनवरी 2010 को बैंक ऑफ बड़ौदा के भागलपुर शाखा से बैकवर्ड रिजन ग्रांट फंड के खाते का चेकबुक (चेक संख्या-047401 से 047450) इश्यू हुआ. बैंक से यह चेक बुक संत कुमार सिन्हा ने प्राप्त किया. हालांकि यह चेकबुक डीडीसी कार्यालय को कभी नहीं भेजा गया. वर्ष 2010 में उक्त चेकबुक के चार चेक के माध्यम से करीब आठ करोड़ की राशि को बैंक ऑफ बड़ौदा के सरकारी खाता संख्या-10010100003002 से उसी बैंक में खुले सृजन समिति के खाता में जमा करायी गयी.
को फंड वाले खाते का जारी हुआ था 50 चेक का चेकबुक
30 अप्रैल 2010 की तारीख से डीडीसी के फर्जी हस्ताक्षर से चेक संख्या-047402 पर दो करोड़ रुपये की सृजन समिति के खाते में जमा करायी गयी. इसके लिए समिति की प्रबंधक सरिता झा ने पे-इन स्लिप चेक के साथ बैंक में जमा कराया.
27 सितंबर 2010 की तारीख से डीडीसी के फर्जी हस्ताक्षर से चेक संख्या-047411 पर दो करोड़ रुपये की सृजन समिति के खाते में जमा करायी गयी. इसमें सृजन समिति की सचिव मनोरमा देवी ने फर्जी पे-इन स्लिप से चेक को बैंक में जमा कराया.
यह है बीजीआरएफ स्कीम : जिला परिषद स्तर पर बीजीआरएफ स्कीम के तहत पैसा दिया जाता है. इसमें महादलित बहुल बस्तियों में विभिन्न विकास कार्याें करवाये जाते हैं. इन कामों में सड़क, नाला निर्माण आदि हैं.
चेक संख्या -047406 से भी सरकारी खाते से सृजन में दो करोड़ की राशि जमा करायी गयी. उक्त चेक व पे-इन स्लिप बैंक ऑफ बड़ौदा से नहीं मिला. वहीं डीडीसी कार्यालय ने भी स्थानीय कार्यालय से संबंधित चेक के जारी नहीं होने की बात कही.
27 सितंबर 2010 की तारीख से डीडीसी के फर्जी हस्ताक्षर से चेक संख्या-047414 पर दो करोड़ रुपये की सृजन समिति के खाते में जमा करायी गयी. इसमें सृजन समिति की सचिव मनोरमा देवी ने फर्जी पे-इन स्लिप से चेक को बैंक में जमा कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें