Advertisement
नाथनगर सहित शहर के 37 जगहों पर सुरक्षा बल तैनात, शांति व्यवस्था बहाल
भागलपुर : नाथनगर में हालात सामान्य होने लगा है. पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी कैंप किये हुए हैं. सुबह में लोगों ने थाने का घेराव किया और हिरासत में लिये गये युवकों को छुड़ाने पर अड़ गये. तोड़फोड़ के बाद तीन युवकों को प्रदर्शनकारी छुड़ा कर ले गये. इसके बाद हिरासत में लिये गये अन्य सभी लोगों को […]
भागलपुर : नाथनगर में हालात सामान्य होने लगा है. पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी कैंप किये हुए हैं. सुबह में लोगों ने थाने का घेराव किया और हिरासत में लिये गये युवकों को छुड़ाने पर अड़ गये. तोड़फोड़ के बाद तीन युवकों को प्रदर्शनकारी छुड़ा कर ले गये. इसके बाद हिरासत में लिये गये अन्य सभी लोगों को पुलिस ने छोड़ दिया.
इधर स्थिति पूरी तरह सामान्य होने तक जिले में इंटरनेट सेवा ठप रहेगी. तनाव कम हो रहा है. प्रशासनिक अधिकारी सूझबूझ से काम ले रहे हैं. अमनपसंद लोगों ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने व शांति बनाये रखने की अपील की है.
उधर शनिवार को हुए उपद्रव मामले में पुलिस ने अपनी तरफ से दो प्राथमिकी दर्ज की. इसमें एक प्राथमिकी जुलूस के विरुद्ध, तो दूसरी पत्थरबाजों के खिलाफ दर्ज की गयी. जुलूस के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी में गैरमजमा बनाते हुए बिना अनुमति के जुलूस निकालने और सांप्रदायिक सदभावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. इस प्राथमिकी में अर्जित शाश्वत चौबे, देव कुमार पांडेय, अनुप लाल साह, प्रणव साह, अभय घोष सोनू, प्रमोद शर्मा, निरंजन सिंह, संजय भट्ट को नामजद और 500 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. दूसरी प्राथमिकी में 500 अज्ञात के खिलाफ मारपीट, पत्थरबाजी, फायरिंग व सांप्रदायिक सदभावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.
इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि इसमें असामाजिक तत्वों का हाथ है. भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर भारत माता की शोभायात्रा निकाले जाने से कोई विवाद खड़ा नहीं हुआ है. शोभायात्रा शांतिपूर्वक निकाली गयी थी. शोभायात्रा जुलूस का इससे कुछ लेना-देना नहीं है. इसके बाद साजिश के तहत असामाजिक तत्वों ने विवाद खड़ा किया.
हिरासत में लेते ही भेजा इशाकचक थाना
शनिवार देर रात तक नाथनगर थाने में पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच चली बैठक के बाद भागलपुर शहरी क्षेत्र के कुछ थानेदारों को देर रात ही नाथनगर थाना बुलाया गया. इसके बाद छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने बाबूटोला के रहनेवाले पिंकू यादव और पंकज यादव, सरदारपुर टोले के आकाश साह, चम्पानगर निवासी मो शानू, आफताब, गौशुक उर्फ मुन्ना और अबदुल्ला को हिरासत में ले लिया. गिरफ्तारी के तुरंत बाद जहां पिंकू, पंकज और आकाश को इशाकचक थाने ले जाया गया, वहीं दूसरी तरफ शानू, आफताब, गौशूक और अबदुल्ला को पुलिस कोतवाली थाना लेकर चली गयी.
तीनों के छूटते ही कोतवाली में बंद अन्य लोगों को भी छोड़ा
एक पक्ष के तीन युवकों को छोड़ने के बाद दोबारा विरोध न हो इसलिए कोतवाली थाने ले जाये गये थे, उन्हें भी बांड भरवा कर रिहा कर दिया गया.
सिटी डीएसपी और सदर एसडीओ को दे रहे थे आवाज
रविवार सुबह नाथनगर थाने के बाहर जुटे प्रदर्शनकारी सिटी डीएसपी और सदर एसडीओ को सामने आने की बात कहते रहे. पर दोनों ही अधिकारी थाने से बाहर नहीं निकले. काफी देर बाद जब प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी, तो उन लोगों ने बाहर निकलकर हिरासत में लिये गये युवकों को छोड़ने का आश्वासन दिया.
दो दर्जन से अधिक लोग चिह्नित
शनिवार को हुए तनाव के बाद जहां पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. मामले में देर रात तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच चले मंथन के बाद दोनों पक्षों के दो दर्जन से भी अधिक लोगों को चिह्नित कर सूची बनायी गयी थी.
इसके बाद वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एसएसपी के नेतृत्व में उक्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनायी गयी थी. इसमें सिटी डीएसपी समेत नाथनगर और कुछ अन्य थानेदार शामिल थे. टीम ने रात करीब दो बजे से लेकर सुबह चार बजे तक इलाके में छापेमारी कर चिह्नित लोगों में से सात को उनके घर से हिरासत में ले लिया, पर सुबह होते हालात तल्ख हो गये. जिन सात लोगों को हिरासत में लिया गया था, उनमें से तीन के समर्थकों ने सैकड़ों की तादाद में जमा होकर थाने का घेराव कर लिया. फिर उक्त तीन युवकों को छोड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी. वहीं कुछ पत्रकारों (प्रभात खबर नहीं) के साथ बदसलूकी भी की. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर उक्त आरोपितों को जीप से थाना लाया गया. वहां से प्रदर्शनकारी उक्त तीनों युवकों को जीप से उतारकर बिना बांड भरे ही अपने साथ लेकर चले गये.
इशाकचक थाने की जीप से लाया गया नाथनगर
नाथनगर थाने का घेराव करने वाले प्रदर्शनकारी पिंकू, पंकज और आकाश को छोड़ने का दबाव बना रहे थे. वहीं थाने में मौजूद सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर और सदर एसडीओ सुहर्ष भगत ने तुरंत वरीय अधिकारियों से बात कर हिरासत में लिये गये युवकों को छोड़ने का निर्णय लिया. सिटी डीएसपी के निर्देश पर इशाकचक थाने ले जाये गये तीनों को युवकों को इशाकचक थाने की जीप पर वापस नाथनगर थाना लाया गया. इस दौरान उक्त लोगों ने इशाकचक थाने की जीप पर भी हमला करने की कोशिश की. लोगों ने जीप पर लाये गये तीनों युवकों को सीधे जीप से उतारकर अपने साथ लेकर चली गयी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नाथनगर थाने की जीप पर पथराव भी किया. इसमें उक्त जीप का फ्लैशर क्षतिग्रस्त हो गया.
दोनों पक्षों के करीब 23 दुकानदारों को 10 लाख की संपत्ति का नुकसान
शनिवार को उपद्रवियों द्वारा दुकान में घुस कर नुकसान करने की शिकायत लेकर रविवार को लोग नाथनगर थाना पहुंचे. करीब 23 दुकानदारों ने थाने में अपनी लिखित शिकायत दर्ज करायी. दिन भर शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर वरीय पदाधिकारी नाथनगर में कैंप करते रहे. आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े, कमिश्नर राजेश कुमार, डीएम आदेश तितरमारे, एसएसपी मनोज कुमार, डीडीसी आनंद शर्मा के साथ साथ तमाम पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारी नाथनगर थाने में डटे रहे.
त्थरबाजी कर थाने की जीप का फ्लैशर तोड़ा, पर्दे को फाड़ दिया
नाथनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को तनावपूर्ण स्थिति के बाद शनिवार देर रात हिरासत में लिये गये युवकों को छुड़ाने की मांग पर लोगों ने रविवार को नाथनगर थाने का घेराव किया. इस दौरान कुछ लोगों ने एक पुलिसकर्मी की पिटाई भी कर दी Âबाकी पेज 15 पर
वहीं कुछ अन्य लोगों के साथ बदसलूकी भी की. नाथनगर थाने की जीप पर पथराव कर जीप पर लगे फ्लैशर को तोड़ पर्दों को फाड़ दिया. इसके बाद तीन आरोपितों को इशाकचक की जीप से लाया गया. आक्रोशित लोग तीनों आरोपितों को छुड़ाकर अपने साथ लेकर चले गये.
दोनों ही पक्षों के कुछ संदिग्ध लोगों को शनिवार देर रात ही हिरासत में लिया गया था. उन्हें अलग-अलग जगहों पर रखकर पूछताछ की जा रही थी. पूछताछ के बाद रविवार सुबह उन्हें छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement