भागलपुर : नगर निगम में शनिवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. बैठक शुरू होते ही उपस्थित सदस्यों ने वार्ड की समस्या पर बोलना शुरू कर दिया. बैठक में शहर में पानी संकट से लेकर जैन मंदिर नाला निर्माण में हो रही देरी पर पर चर्चा हुई. पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने कई मांगों […]
भागलपुर : नगर निगम में शनिवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. बैठक शुरू होते ही उपस्थित सदस्यों ने वार्ड की समस्या पर बोलना शुरू कर दिया. बैठक में शहर में पानी संकट से लेकर जैन मंदिर नाला निर्माण में हो रही देरी पर पर चर्चा हुई. पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने कई मांगों को जोरदार तरीके से उठाया, वहीं वार्ड 12 की पार्षद साबिहा रानू ने जैन मंदिर नाला निर्माण में हो रही देरी का मामला उठाया. पार्षद साबिहा रानू ने कहा कि 10 दिनों में जैन मंदिर नाला निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ,
तो वे निगम में अनशन पर बैठेंगी. वहीं मेयर सीमा साहा ने कहा 19 डीप बोरिंग के अलावा अगर कोई पार्षद अपने वार्ड में बोरिंग के लिए आवेदन देते हैं तो उस आवेदन काे स्थायी और सामान्य बोर्ड की बैठक में पारित करवा कर नगर विकास विभाग भेजा जायेगा, ताकि वार्ड में बोरिंग होने पर पानी की समस्या नहीं हो. बैठक में मेयर, नगर आयुक्त के अलावे पार्षद संजय कुमार सिन्हा,संध्या गुप्ता,नीतू देवी, नजमा खातुन, साबिहा रानू उपस्थित थी.
सांसद, विधायक व विधान पार्षद सामान्य बोर्ड की बैठक होंगे शामिल : बैठक में सांसद, विधायक और विधान पार्षद को आमंत्रित सदस्य के रूप में बुलाया जायेगा. इस प्रस्ताव को पार्षद सह समिति सदस्य संजय कुमार सिन्हा ने रखा था. बैठक में पार्षद ने निगम क्षेत्र में निगम का कितना आवास है, उस आवास में कौन-कौन रह रहा है, इसकी जानकारी सदन में संचिका के साथ रखने की बात कही.
स्थायी समिति की बैठक
पेयजल संकट व जैन मंदिर नाला सहित कई समस्याओं पर चर्चा, पार्षदा साबिहा रानू ने दी चेतावनी
मेयर ने कहा, वार्ड पार्षद अगर बोरिंग के लिए देंगे आवेदन तो स्थायी व सामान्य बोर्ड में पारित करवा कर भेजेंगे विभाग को
ये रखे गये प्रस्ताव
मस्जिद गली बड़ी बाटा के सामने से दवाई पट्टी तक नाला का निर्माण
जरलाही और हुसैनाबाद मुहल्ले में एक-एक डीप बोरिंग निर्माण पर विचार
जरलाही शौचालय जिसे तोड़कर छोड़ दिया गया है उसमें 10 सीटेड शौचालय निर्माण के संबंध में विचार
स्वच्छता को लेकर नगर निगम चलाये जागरूकता अभियान