पिछले दिनों सीबीआइ ने पूछताछ के बाद की थी गिरफ्तारी
Advertisement
डीएम ने अमरेंद्र यादव के खिलाफ दी अभियोजन स्वीकृति
पिछले दिनों सीबीआइ ने पूछताछ के बाद की थी गिरफ्तारी चार आरोपित के खिलाफ चार्जशीट मांगने पर शुरू हुई कार्रवाई 12वीं में नामांकन से वंचित हो सकते हैं छात्र रिजल्ट में होगा विलंब l मैट्रिक परीक्षा हुए 15 दिन बीते, जिलों में पटना से नहीं भेजी गयी हैं कॉपियां भागलपुर : पूरे राज्य में मैट्रिक […]
चार आरोपित के खिलाफ चार्जशीट मांगने पर शुरू हुई कार्रवाई
12वीं में नामांकन से वंचित हो सकते हैं छात्र
रिजल्ट में होगा विलंब l मैट्रिक परीक्षा हुए 15 दिन बीते, जिलों में पटना से नहीं भेजी गयी हैं कॉपियां
भागलपुर : पूरे राज्य में मैट्रिक परीक्षा 28 फरवरी को संपन्न हुई. परीक्षा समाप्त हुए 15 दिन गुजर गये, लेकिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जिलों में बनाये गये मूल्यांकन केंद्रों को कॉपियां नहीं भेज सकी है. मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों को नियुक्त कर दिया गया है, जो हर दिन केंद्रों पर यह सोच कर पहुंचते हैं कि कॉपियां आ गयी होंगी और जांचना शुरू करेंगे. लेकिन, उन्हें निराश लौट जाना पड़ता है. इस संदर्भ में विभिन्न जिलों के शिक्षा पदाधिकारी अनजान बने हैं.
कॉपी जांचनेवाले केंद्रों से लौट रहे खाली हाथ
जिलों के पदाधिकारी बने हैं अनजान
यह है वजह
बीएसइबी मैट्रिक की कॉपियों पर भी बार कोडिंग कर रहा है. इसमें होता यह है कि कॉपी किस स्टूडेंट की है, इसका पता नहीं लगाया जा सकता है. क्योंकि कॉपी पर सिर्फ बार कोड चिपका रहता है, जबकि कॉपी से नाम, रोल नंबर और रोल कोड आदि लिखा पहला पेज फाड़ कर सील कर दिया जाता है. सूत्र बताते हैं कि बार कोडिंग होने में विलंब होने के कारण कॉपियां नहीं पहुंची हैं.
यह पड़ रहा प्रभाव
समय पर नहीं हो रहा मूल्यांकन रिजल्ट में होगी देरी
केंद्रों पर शिक्षक बिना काम के प्रतिनियुक्त स्कूल में पढ़ाई बाधित
नये अकादमिक सत्र में नामांकन होगा विलंब, सत्र में भी देर
जिलों में यह है स्थिति
भागलपुर : जिला स्कूल, मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल व सीएमएस हाइस्कूल में केेंद्र बनाये गये हैं. परीक्षक नियुक्त हो चुके हैं. कॉपी का इंतजार है.
जमुई : दो केंद्र बनाया गया है, लेकिन अब तक जिला को उत्तरपुस्तिका ही उपलब्ध नहीं हो सकी है. उत्तरपुस्तिका आने का इंतजार हो रहा है.
बांका : एसएस बालिका में 370 व एमआरडी हाइस्कूल में 369 परीक्षक नियुक्त कर दिये गये हैं, लेकिन कॉपियां नहीं आयी हैं.
मुंगेर : मॉडल उच्च विद्यालय व टाउन उच्च विद्यालय को केंद्र बनाया गया है़ दोनों केंद्रों पर 2.51 लाख कॉपियां जांचने का लक्ष्य है. 542 परीक्षकों ने योगदान दे दिया है़
Âसुपौल : उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुपौल व हजारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
जिलों में यह…
गौरवगढ़ को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्र को उपलब्ध नहीं कराया जा सका है.
सहरसा : दो केंद्रों में उत्तरपुस्तिका नहीं पहुंची है, परीक्षकों ने योगदान दे दिया है. डीइओ ओम प्रकाश ने बताया कि संभवत: बारकोडिंग के कारण मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपी नहीं पहुंची है.
खगड़िया : उत्तरपुस्तिका नहीं मिली है. डीइओ सुरेश साहु ने बताया कि जेएनकेटी स्कूल में 245 व श्याम लाल राष्ट्रीय उच्च विद्यालय में 249 वीक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है.
कटिहार : एमबीटीए इस्लामियां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व उच्च विद्यालय में उत्तरपुस्तिका नहीं पहुंची है. डीइओ दिनेश चंद्र देव ने बताया कि अब तक उत्तरपुस्तिका कटिहार नहीं पहुंची है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement