Advertisement
मेन गेट बंद, अंदर पुलिस मुस्तैद, 1969 ने छोड़ी परीक्षा
भागलपुर : जिले के 35 परीक्षा केंद्रों पर शांंतिपूर्ण माहौल में दारोगा भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ. इन केंद्राें पर कुल 14762 लोगों को परीक्षा देनी थी, लेकिन परीक्षा दी 12803 लोगों ने. यहां पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से फुल प्रूफ रही. मेन गेट को बंद कर दिया गया था, अंदर खाकी (पुलिसकर्मी) तैनात […]
भागलपुर : जिले के 35 परीक्षा केंद्रों पर शांंतिपूर्ण माहौल में दारोगा भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ. इन केंद्राें पर कुल 14762 लोगों को परीक्षा देनी थी, लेकिन परीक्षा दी 12803 लोगों ने. यहां पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से फुल प्रूफ रही. मेन गेट को बंद कर दिया गया था, अंदर खाकी (पुलिसकर्मी) तैनात किये गये थे.
शायद सख्ती का ही परिणाम रहा कि 1969 लोगों ने परीक्षा छोड़ दी. परीक्षा की संवेदनशीलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर स्थित करीब आधा दर्जन अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर स्वयं एसएसपी मनोज कुमार की निगहबानी रही. हालांकि परीक्षा के दाैरान महादेव सिंह कॉलेज में हंगामा होने की अफवाह फैली. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी की वजह से उपद्रवियों के मंसूबे सफल नहीं हो सके.
प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह का बाजार रहा गर्म : रविवार की सुबह दस बजे से जब दारोगा भर्ती की परीक्षा शुरू हुई. करीब साढ़े दस बजे यह बात फैली कि दारोगा भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया है. इस अफवाह ने पुलिस के साथ-साथ प्रशासन के पेशानी पर बल ला दिया. हालांकि कुछ ही देर बाद यह बात महज अफवाह निकली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement