18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम की हो रही बदनामी, पैसे का किया जा रहा बंदरबांट

भागलपुर : मेयर सीमा साहा ने शुक्रवार को वार्ड 49, 50 और 51 में औचक निरीक्षण के दौरान सफाई सहित कूड़ा उठाव संबंधी कई गड़बड़ियां पायी. उन्होंने नगर आयुक्त से इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है. निरीक्षण के दौरान मेयर ने तीनों वार्ड में कूड़े का अंबार लगा पाया. मोहल्ले के लोगों […]

भागलपुर : मेयर सीमा साहा ने शुक्रवार को वार्ड 49, 50 और 51 में औचक निरीक्षण के दौरान सफाई सहित कूड़ा उठाव संबंधी कई गड़बड़ियां पायी.
उन्होंने नगर आयुक्त से इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है. निरीक्षण के दौरान मेयर ने तीनों वार्ड में कूड़े का अंबार लगा पाया. मोहल्ले के लोगों ने मेयर को बताया कि एक सप्ताह से न तो नाले की सफाई की गयी है, न ही कूड़ा उठाव किया जा रहा है. मेयर ने बताया कि वहां सफाई करने वाले मजदूरों की संख्या,14, 15 और 12 होनी चाहिए थी. लेकिन इन वार्डों में बहुत कम संख्या में मजदूर लगे थे. साथ ही नाला की सफाई करने के लिए गैंग तैयार किया जाता है.
उसमें 10 से 12 मजदूर रहते हैं. लेकिन निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पांच मजदूर से ही काम चल रहा था. मेयर ने बताया कि इसमें कम मजदूर रखकर ज्यादा मजदूर का बिल बनाया जा रहा है और गाड़ी दो ट्रिप चला कर चार ट्रिप का लॉग बुक भरा जा रहा है. इससे निगम की बदनामी हो रही है. यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य प्रभारी महेश साह ने जाेनल प्रभारी को फोन कर बुलाया तो वे नहीं आये. मेयर ने कहा कि स्वस्थ्य प्रभारी और जोनल प्रभारी की मिली-भगत से यह खेल चल रहा है. मौके पर सिटी मैनेजर विनय कुमार यादव ,स्वास्थ्य निरीक्षक महेश प्रसाद साह, वार्ड 51 के पार्षद प्रतिनिधि शशि मोदी भी थे.
12 बजे ही गोदाम में खड़ी थी गाड़ी
मेयर ने निगम गोदाम का निरीक्षण किया तो देखा कि सफाई के लिए निकली गाड़ी 12 बजे ही गोदाम में खड़ी थी. पता चला कि एक जेसीबी ही चल रही थी और दो जेसीबी गोदाम में थी. मेयर ने बताया कि मैंने नगर आयुक्त को इसकी सूचना दी और उनसे ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी पर नियम संगत कार्रवाई करने की मांग की है.
मवि कुतुबगंज का भी निरीक्षण किया: मेयर ने कुतुबगंज में अभिभावकों की शिकायत पर मध्य विद्यालय कुतुबगंज का औचक निरीक्षण किया तो वहां देखा कि वहां मात्र दो शिक्षक थे. वहां आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 110 भी चलाया जा रहा था. मीनू के हिसाब से बच्चों को अंडा और रसिया दिया जाना था. देखा कि रसिया बाहर से बनवाकर मंगाया गया था और अंडा की संख्या 13 थी. मेयर ने बताया कि बच्चों को दी गयी सूई और निडल खाना के बगल में पड़ा था, जिससे बच्चों में संक्रमण फैल सकता था. इसकी जानकारी वहां के सुपर वाइजर को दी गयी.
मेयर के निरीक्षण में मिली अनियमितता पर नगर आयुक्त ने लिया संज्ञान
भागलपुर . मेयर सीमा साहा द्वारा शुक्रवार को तीन वार्ड के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने को लेकर नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने संज्ञान लिया. नगर आयुक्त ने शाम को बैठक कर कई निर्देश दिये.वहीं बैठक देर शाम तक चली जिससे निगम के सभी कर्मी निगम कार्यालय में डटे रहे.
यह दिये गये निर्देश
निगम की सफाई की गाड़ियों के लिए तेल का कूपन भंडारपाल द्वारा दिया जायेगा
पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में तेल भराये जाने के समय निगम के एक कर्मी द्वारा फोटोग्राफी की जायेगी
निगम गोदाम में सीसीटीवी कैमरा और गार्ड की तैनाती की जायेगी
गोदाम में रैमकी के रखे सामान को 14 मार्च को हटाया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें