18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हलका कर्मचारी के दफ्तर में कटेगा लगान, जगदीशपुर अंचल में आरटीपीएस, यहां सिर्फ लेंगे पीटिशन और जारी करेंगे नोटिस

शहरी अंचल कैंप कार्यालय में पहले दिन काम लेकर आये लोग तो कर्मचारियों ने दी जानकारी पहले दिन सीओ थे पटना हाइकोर्ट, एक बड़ा बाबू व दो कर्मचारी थे मौजूद भागलपुर : जिला परिवहन कार्यालय के पड़ोस में खुले जगदीशपुर अंचल के शहरी कैंप कार्यालय का पहला दिन (मंगलवार) बड़ा ही अजीबोगरीब रहा. यहां पर […]

शहरी अंचल कैंप कार्यालय में पहले दिन काम लेकर आये लोग तो कर्मचारियों ने दी जानकारी
पहले दिन सीओ थे पटना हाइकोर्ट, एक बड़ा बाबू व दो कर्मचारी थे मौजूद
भागलपुर : जिला परिवहन कार्यालय के पड़ोस में खुले जगदीशपुर अंचल के शहरी कैंप कार्यालय का पहला दिन (मंगलवार) बड़ा ही अजीबोगरीब रहा. यहां पर दिन भर तरह-तरह के काम के सिलसिले में लोग आये, जिसके सवाल पर मौजूद कर्मचारी मजबूरियां गिनाते हुए जवाब देते रहे. अधिकतर लोग लगान रसीद कटवाने और जाति, आय व आवासीय जैसे आवेदन करने को लेकर जानकारी ली.
कैंप कार्यालय के कर्मी जवाब देते, यहां पर कार्यालय का कामकाज होगा. अगर किसी काम के नहीं होने को लेकर पीटिशन (शिकायत पत्र) या फिर जांच करवाने को लेकर आवेदन देना है तो वह लिया जायेगा. इसके अलावा लगान रसीद कटवाना है तो उसके लिये संबंधित हलका कर्मचारी के बने दफ्तर में जाना होगा. आरटीपीएस की सेवाएं नहीं शुरू होने के कारण विभिन्न प्रमाण पत्रों का आवेदन जगदीशपुर अंचल में देना होगा.
जर्जर कमरे में आरटीपीएस काउंटर होंगे बनाने : डीटीओ कार्यालय के जर्जर कमरे में आरटीपीएस काउंटर बनाने होंगे. वहां पर वायरिंग से लेकर कमरे की मरम्मत कराने होंगे. आवेदन को रखने के लिये जगह की व्यवस्था करनी होगी. जेनरेटर की सुविधा करनी हाेगी, तब जाकर वहां पर काम चालू होगा.
कबाड़ व गंदगी :
कबाड़ व गंदगी के बीच कैंप कार्यालय की शुरुआत हुई, जिसमें जगदीशपुर अंचल से तीन कर्मचारी (एक बड़ा बाबू व दो कर्मी) मौजूद थे. किसी मामले में सीओ प्रदीप कुमार पाठक पटना हाइकोर्ट में गये हुए थे. नाजिर के कार्यालय में मार्च क्लोजिंग को लेकर विभिन्न हलका से लगान रसीद की राशि जमा हुई.
शहरी कैंप कार्यालय को लेकर डीएम स्तर से आयेगा मार्गदर्शन
शहरी कैंप कार्यालय के काम करने का तरीका किस तरह का होगा और यहां पर आरटीपीएस जैसी सेवा शुरू करने की क्या व्यवस्था होगी, इसको लेकर डीएम से मार्गदर्शन मांगा गया है. कहा गया कि कैंप कार्यालय में कम से कम तीन कंप्यूटर व उसका सभी सेट अप लगाना होगा.
अगर कंप्यूटर ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति शहरी कैंप के लिए अलग से नहीं की गयी तो सप्ताह के तीन दिन जगदीशपुर अंचल में आरटीपीएस का काउंटर बंद होगा. वहां के कर्मी शहर में आकर काम करेंगे. इस तरह की व्यवस्था से जगदीशपुर अंचल में काम प्रभावित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें