Advertisement
सीबीएसइ : इन छह केंद्रों पर आज से प्लस टू की परीक्षा
छह केंद्रों पर होगी प्लस टू की परीक्षा, 3600 परीक्षार्थी होंगे शामिल भागलपुर :सीबीएसइ प्लस टू की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है. पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा होगी. जिले में छह केंद्रों पर 3600 परीक्षार्थी शामिल होंगे. केंद्र के बाहर सुरक्षा में पुलिस तैनात रहेगी. मंगलवार से सीबीएसइ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा […]
छह केंद्रों पर होगी प्लस टू की परीक्षा, 3600 परीक्षार्थी होंगे शामिल
भागलपुर :सीबीएसइ प्लस टू की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है. पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा होगी. जिले में छह केंद्रों पर 3600 परीक्षार्थी शामिल होंगे. केंद्र के बाहर सुरक्षा में पुलिस तैनात रहेगी. मंगलवार से सीबीएसइ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा शुरू होगी. मैट्रिक परीक्षा में 26 स्कूलों के 4500 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इंटर व मैट्रिक की परीक्षा रोज एक ही पाली में होगी. परीक्षा 10.30 से 1.30 बजे तक होगी. परीक्षा के बाद कॉपी पटना स्थित रीजनल ऑफिस भेज दी जायेगी.
एक घंटे पूर्व केंद्र पर पहुंचना जरूरी : परीक्षार्थियों को एक घंटे पूर्व केंद्र पर पहुंचना होगा. 10 बजे कॉपी दी जायेगी, 10.15 बजे प्रश्न पत्र दिया जायेगा. परीक्षार्थी के पास एडमिट कार्ड के अलावा ब्लैक व ब्ल्यू पैन होना चाहिए.
एक बेंच पर एक परीक्षार्थी: परीक्षा में एक बेंच-डेस्क पर एक परीक्षार्थी होंगे. नवयुग परीक्षा केंद्र में रविवार को बोर्ड पर रोल नंबर दर्ज किया गया. परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए बेंच-डेस्क पर भी रोल नंबर लिखा गया.
इन छह केंद्रों पर परीक्षा
भागलपुर में छह केंद्रों पर परीक्षा होगी. शहर में नवयुग विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर नरगा कोठी, एसकेपी विद्या मंदिर परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. कहलगांव में सेंट्रल स्कूल और सेंट जोसफ स्कूल में भी परीक्षा होगी.
थ्योरी में 13 अंक भी मिला, तो होंगे उत्तीर्ण
सीबीएसइ 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में इस बार ग्रेडिंग सिस्टम खत्म कर दिया गया है. बोर्ड ने परीक्षार्थियों को राहत दी है. 100 में 33 अंक लाने पर भी वह उत्तीर्ण होंगे. इंटर एसेसमेंट में अगर परीक्षार्थी को 20 में 20 अंक मिलता है तो 80 अंक के थ्योरी की परीक्षा में वह 13 अंक लेकर भी उत्तीर्ण हो सकते हैं. इंटर में सौ में 33 अंक लाना जरूरी है. 30 अंक के प्रैक्टिकल में 12 अंक लाना जरूरी है.
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मैट्रिक परीक्षा का कार्यक्रम
छह मार्च हिंदी
आठ मार्च एफआइटी
12 मार्च अंग्रेजी
16 मार्च साइंस
22 मार्च सोशल साइंस
28 मार्च मैथ
दो अप्रैल संस्कृत व फ्रेंच
इंटर परीक्षा का कार्यक्रम
तारीख विषय
पांच मार्च अंग्रेजी
छह मार्च डांस व कल्चर
सात मार्च फिजिक्स
नौ मार्च बिजनेस स्टडी
10 मार्च मल्टी मीडिया
12 मार्च म्यूजिक
13 मार्च रसायन
14 मार्च पेंटिंग
15 मार्च एकाउंटेंसी
17 मार्च भूगोल
20 मार्च हिस्ट्री
21 मार्च मैथ
23 मार्च कंप्यूटर साइंस
26 मार्च इकोनोमिक्स
27 मार्च बायोलॉजी
दो अप्रैल हिंदी
13 अप्रैल फिजिकल एजुकेशन
सिटी को-ऑर्डिनेटर ने कहा परीक्षा की तैयारी मुकम्मल
सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर चंद्रचूड़ झा ने बताया कि परीक्षा की तैयारी मुकम्मल हो चुकी है. सोमवार से प्लस टू और मंगलवार से 10वीं की परीक्षा होगी. परीक्षा केंद्रों का वह मुआयना कर चुके हैं. परीक्षा के दौरान पूरी चौकसी होगी. केंद्र के बाहर पुलिस तैनात होगी. पटना रीजनल ऑफिस से जांच के लिए अधिकारी पहुंच सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement