सुलतानगंज : मुरारका कॉलेज रोड के 9 बी स्पेशल गुमटी के पास शनिवार रात करीब 10:15 बजे अपराधियों ने गोली मार कर रजौन, पुनसिया, बावन कोरमा निवासी शशि कला देवी की हत्या कर दी, जबकि दामाद देव नंदन पासवान उर्फ कपूर पासवान गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने घायल दामाद का रेफरल अस्पताल […]
सुलतानगंज : मुरारका कॉलेज रोड के 9 बी स्पेशल गुमटी के पास शनिवार रात करीब 10:15 बजे अपराधियों ने गोली मार कर रजौन, पुनसिया, बावन कोरमा निवासी शशि कला देवी की हत्या कर दी, जबकि दामाद देव नंदन पासवान उर्फ कपूर पासवान गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने घायल दामाद का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर मायागंज अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. घायल कपूर पासवान ने बताया कि हमलावरों में कसमाबाद का रणवीर मंडल व साहाबाद का पप्पू मंडल था.
हमलावर अक्सर उसके घर आते-जाते थे. पुरानी रंजिश में हत्या की संभावना व्यक्त की जा रही है. घटनास्थल पर आरपीएफ प्रभारी श्रीमन तिवारी पहुंच मामले की जांच-पड़ताल की. सुलतानगंज थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर एसके सिंह ने बताया कि जख्मी देवनंदन पासवान उर्फ कपूर पासवान का आपराधिक इतिहास रहा है. रंगदारी सहित कई मामले दर्ज है.
सुलतानगंज में महिला…
पूर्व में वह जेल भी जा चुका है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
बेटी-दामाद को छोड़ दो, मुझे मार दो : कपूर पासवान की पत्नी संगीता कुमारी ने बताया कि डॉक्टर को दिखा कर बाइक पर मां व पति के साथ घर जा रहे थे. रेलवे गुमटी पर रुकते ही बाइक पर चार अज्ञात आये. एक ने अचानक पति पर गोली चला दी, जिससे वह बाइक से नीचे गिर पड़े. वह भी बाइक से गिर गयी. पति गोली लगने के बाद भाग गये. पति को बचाने मां शशि कला देवी हमलावर के सामने खड़ी हो गयी और कहा कि मुझे मार दो, मगर मेरी बेटी-दामाद को छोड़ दो. हमलावर ने मां की छाती पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
जमीन के साथ जुआ कारोबार करता था कपूर : थाना क्षेत्र के मुंशीपट्टी का कपूर पासवान सुलतानगंज के कई इलाकों में जमीन की प्लाॅटिंग कर खरीद-बिक्री का कारोबार कराता था. चर्चा है कि वह जुआ का धंधा कराने के लिए पैसा का आवंटन कारोबारी को करता था. मुंशीपट्टी के लोग दबी जुबान में बताते हैं कि कपूर पासवान कई लोगों की जमीन पर कब्जा कर प्लाॅटिंग कर बिक्री कर देता था. इस मामले में कई बार स्थानीय लोगों से उसका विवाद हुआ था. दबंगई से स्थानीय लोग विरोध नहीं कर पा रहे थे. वह जुआ का धंधा कराने के लिए लाखों रुपया प्रतिदिन खर्च करता था. उससे जो भी मुनाफा होता था आपस में बंटवारा कर लेते थे. बंटवारे को लेकर कई बार विवाद की भी बात सामने आ रही है. कुछ दिन पूर्व वह शराब की बिक्री का भी अवैध रूप से कारोबार करने लगा था. गोलीबारी की घटना से आसपास के इलाके में दहशत है.