Advertisement
होली में करेंगे हुड़दंग, तो होगा मुकदमा
भागलपुर : सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुहर्ष भगत ने कहा कि होली पर्व को सौहार्दपूर्वक मनाने के लिए विधि व्यवस्था का कड़ाई से पालन होगा. शांति समिति सदस्यों के साथ संवेदनशील जगहों पर विशेष नजर रखी जायेगी. जो भी हुड़दंग करते पाये गये, उन पर केस करेंगे. आगामी तीन दिनों के दौरान सघन वाहन चेकिंग का […]
भागलपुर : सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुहर्ष भगत ने कहा कि होली पर्व को सौहार्दपूर्वक मनाने के लिए विधि व्यवस्था का कड़ाई से पालन होगा. शांति समिति सदस्यों के साथ संवेदनशील जगहों पर विशेष नजर रखी जायेगी. जो भी हुड़दंग करते पाये गये, उन पर केस करेंगे. आगामी तीन दिनों के दौरान सघन वाहन चेकिंग का अभियान चलेगा, जिसमें पकड़े जाने पर भारी जुर्माना लगेगा. वाहन चेकिंग प्रमुख चौराहों पर किये जायेंगे. उन्होंने ट्रैफिक नियम का पालन करने की अपील की.
वे मंगलवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि होलिका की ऊंचाई आठ फीट से अधिक नहीं करें. एक मार्च को शाम 6.30 बजे से 9.30 बजे तक के शुभ मुहूर्त में होलिका दहन कर लें. होलिका दहन में पटाखा जलाने पर प्रतिबंध होगा. पटाखा से दुर्घटना होने की आशंका होती है. धार्मिक रीति-रिवाज में संयमित होकर होलिका दहन का कार्यक्रम किया जाये. उन्होंने डीजे संचालक से कहा कि डीजे पर होली के फूहड़ गाने बजे और इसकी शिकायत मिली तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी. लाइसेंस तक जब्त हाे सकते हैं.
व्यवस्था से नाराज शांति समिति के 14 सदस्य बैठक से निकले : सदर अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार की सुबह 11 बजे तय समय पर शांति समिति के सदस्य आ गये. करीब 12 बजे तक सदर एसडीओ के नहीं पहुंचने पर सदस्यों ने कार्यालय के कर्मी से पदाधिकारी के आने के बारे में पूछा. कहा गया कि सदर एसडीओ पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में हैं.
थोड़ी देर बाद आयेंगे. इस पर शांति समिति के सदस्य आक्रोशित हो गये. इनमें देवाशीष बनर्जी, भवेश कुमार यादव, अशोक जिवराजिका, अशोक कुमार राय, नेजाहत, पप्पू यादव, अनिता सिंह, मजहर अख्तर शकील, विनय कुमार सिन्हा, जयनंदन आचार्य, प्रदीप लाल यादव निराला, मो जुम्मन अंसारी, मानिक पासवान, फैयाज अली हैं. उन्होंने कहा कि कार्यालय में काफी देर तक बैठे रहने के बावजूद सदर अनुमंडल कार्यालय में कोई पूछने वाला नहीं था. उन्होंने कार्यालय की व्यवस्था को लेकर निंदा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement