Advertisement
बिहार : जानें किस बात पर बोलीं महिला पार्षद, 36 दुर्गा हैं हम, कहीं ऐसा न हो चंडी रूप कर लें धारण
भागलपुर : नगर निगम का बजट 2018-19 पारित करने के लिए मंगलवार को निगम सभा कक्ष में मेयर की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक हुई. मेयर सीमा साहा ने अध्यक्षीय भाषण के बाद बजटको पेश किया. डिप्टी मेयर ने इसका संचालन किया. योजना में लेटलतीफी पर तीन घंटे तक पार्षदों व नगर आयुक्त के […]
भागलपुर : नगर निगम का बजट 2018-19 पारित करने के लिए मंगलवार को निगम सभा कक्ष में मेयर की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक हुई. मेयर सीमा साहा ने अध्यक्षीय भाषण के बाद बजटको पेश किया. डिप्टी मेयर ने इसका संचालन किया. योजना में लेटलतीफी पर तीन घंटे तक पार्षदों व नगर आयुक्त के बीच गरमा-गरम बहस चलती रही. लेकिन जब बजट पर चर्चा की बारी आयी, तो आधे पार्षद निकल गये.
बजट पर सिर्फ पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर बोलीं, जो कुछ बचे थे, उन्होंने सिर हिला कर सहमति दे दी. इसके बाद 20.41 लाख के लाभ का बजट पारित हो गया. महिला पार्षदों ने कहा कि वह नगर निगम क्षेत्र में 36 दुर्गा हैं. सरकार ने उन्हें आरक्षण दे रखा है. बावजूद इसके नगर आयुक्त उन्हें पीछे करने में लगे हुए हैं. कहीं ऐसा न हो कि 36 पार्षद मिल कर चंडी का रूप धारण कर ले.
बजट पर चर्चा करेंगे, लेकिन पहले इस पर बात करें महोदय
बजट शुरू होने के पहले पार्षद संजय कुमार सिन्हा और पार्षद प्रमोद लाल ने कहा कि बजट पर चर्चा होगी, लेकिन पूर्व की योजना पर पहले चर्चा की जाये और इस पर निर्णय लिया जाये. इसके बाद ही बजट पर चर्चाहो. साढ़े 12 बजे सामान्य बोर्ड की बैठक शुरू हुई. तीन घंटे तक डिप्टी मेयर से लेकर कई पार्षदों ने नगर आयुक्त से कई सवाल किये.
पार्षद की नाराजगी योजना पर काम नहीं होने को लेकर थी. बैठक के दौरान पार्षदों ने नगर आयुक्त को बैग देने की कोशिश की, पर उन्होंने नहीं िलया.बीच-बीच में कई बार ऐसा लगा कि बैठक के बीच में ही पार्षद निकल जायेंगे. एक बार तो पार्षद
प्रमोद लाल नाराज होकर बाहर जाने लगे.
मुख्य आकर्षण
डिप्टी मेयर और पार्षद ने कहा, नगर आयुक्त से मिल कर कई समस्या के बारे में दी जानकारी, लेकिन नहीं हुआ निदान, अब नगर आयुक्त के चेंबर में नहीं मिलने जायेंगे
योजना में लेटलतीफी पर तीन घंटे तक पार्षदों व नगर आयुक्त के बीच चली गरमा-गरम बहस
डेढ़ घंटे में ही पास हो गया बजट, बजट शुरू होने के कुछ देर पहले आधे से अधिक पार्षद निकल गये
सदन ने लगायी सहमति की मुहर, 20.41 लाख के लाभ का बजट हुआ पारित
डिप्टी मेयर, पार्षद संजय कुमार सिन्हा, प्रमोद लाल, पूर्व डिप्टी मेयर, हंसल सिंह सहित कई पार्षद ने नगर आयुक्त पर बरसायी सवालों की झड़ी
पार्षद प्रमोद लाल ने नगर आयुक्त के वाटर वर्क्स में बन रहे आवास का मांगा हिसाब, तो नगर आयुक्त ने कहा, इसका हिसाब मेयर को देंगे
बैग नहीं मिलने पर बैठक में कुछ पार्षदों ने अपने बजट की काॅपी ले झोला में रख लिया
होल्डिंग टैक्स- 25 करोड़, 47 लाख, तीन हजार, 125 रुपये
स्टाम्प ड्यूटी-15 करोड़
डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण- 15 करोड़, 8 लाख, 47 हजार, 952
वेतन और भत्ता – 19 करोड़, 40 लाख, छह हजार, दो सौ
कचरा निकासी – 15 करोड़, 64 लाख, 81 हजार, 888 रुपया
कुछ पदाधिकारी निगम को कर रहे गुमराह
पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बहली बार ऐसा हुआ कि बैग नहीं दिया जा रहा है. कहा जा रहा है कि बैग देने से ऑडिट में मामला फंंसेगा. निगम के कई मामले ऐसे हैं, जो ऑडिट में फंसे हुए हैं. उन्होेंने कहा कि निगम में कुछ ऐसे पदाधिकारी हैं, जो निगम को गुमराह कर रहे हैं. पार्षद रश्मि रंजन ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का नहीं शहर का अपमान हो रहा है. पूर्व का काम नहीं हो रहा है, तो आगे का काम क्या होगा.
अगर मैं होता, नगर आयुक्त के चैंबर के आगे कूड़ा डलवा देता
डिप्टी मेयर ने कहा कि पांच दिन पहले मेयर ने श्याम उत्सव निशान शोभायात्रा में सफाई को लेकर पत्र लिखा, लेकिन सफाई नहीं हुई. मैंने आज पत्र देखा. अगर मैं उस वक्त होता, तो नगर आयुक्त के चैंबर के आगे कूड़ा डलवा देता.
अधिकारी जनप्रतिनिधियों का कर रहे अपमान
डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि पार्षदों की सारी बातों को नजरअंदाज किया जा रहा है. अधिकारी जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रहे हैं. पार्षद उमर चांद ने कहा कि जनता से जुड़े कोई भी टैक्स को नहीं बढ़ाया जाये.
बजट में 2041328 " की संभावित बचत दिखायी
नगर निगम का बजट मंगलवार को पेश किया गया जिसमें कुल आय एक सौ नवासी करोड़,57 लाख,18 हजार,526 रुपये बताया गया,वहीं कुल व्यय दो सौ बेरानवे करोड़,14 लाख,97 हजार,980 रुपये बताया गया.
लगभग साढ़े चार बजे शाम से बजट पर चर्चा शुरू की गयी. बजट के चर्चा होने के कुछ देर बाद से ही कुछ पार्षद निकलने लगे. साढ़े आधे से अधिक पार्षद बैठक से चले गये. कुछ पार्षद अंत तक रहे और बजट पर चर्चा के बाद मेयर ने बजट पास होने की स्वीकृति दे दी.
पर बजट पर सिर्फ प्रीति शेखर बोलीं. पहले तो बुधवार काे बजट पर चर्चा होने की बात कही गयी. पार्षद सदानंद मोदी ने प्रमोद लाल से कहा कि आज ही बजट पास होगा बुधवार को इस पर चर्चा नहीं होगी.
अनिल पासवान ने कहा कि आठ माह से वार्ड में फॉगिंग नहीं हुआ है,नाथनगर के आगे नगर निगम द्वारा कूड़ा गिराया गया और उस पर मिट्टी दी गयी, टैक्टर से मिट्टी गिराने के मामले की जांच हो. प्रसेनजीत सिंह उर्फ हंसल सिंह ने कहा कि डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने पुलिस लाइन की सफाई को लेकर निरीक्षण किया. सफाई के लिए आठ सफाई कर्मी के एक गैंग देने की बात कही गयी थी,लेकिन दस दिन हाे गये अभी तक काम नहीं किया गया.
जनता की मार से बचने के लिए हमें हेलमेट दे दीजिए
कुमारी कल्पना ने कहा कि काम नहीं होने से जनता नाराज है. हम 51 पार्षदों को हेलमेट खरीद कर दे दीजिए, ताकि जनता मारने दौड़े, तो सिर में चोट नहीं लगे. विधुबाला सिंह ने कहा कि काम नहीं होने से जनता परेशान है. बैठक में महिला पार्षद ने कहा कि 36 दुर्गा को चंडी नहीं बनने दिया जाये. पार्षद कविता देवी ने कहा कि फॉगिंग के लिए कहा जा रहा है, लेकिन फॉगिंग नहीं किया जा रहा है.
इन बातों पर हुई चर्चा
80 बिल्डरों को नाेटिस देने की बात कही गयी थी और बिल्डरों के नाम सदन में रखने के लिए कहा गया था,लेकिन पार्षदों को इसकी जानकारी नहीं दी गयी और संचिका को नगर आयुक्त के पास दे दिया गया
नगर आयुक्त को समझाया जाता है कि किससे मिला जाये और किससे नहीं मिला जाये
नगर आयुक्त को भूलने की आदत हो गयी है
अगर आपको लगता है कि हम काम नहीं करते,आप कार्य से संतुष्ट नहीं हैं आप स्वतंत्र हैं
मेयर सहिबा का दायित्व है बजट पास कराना
पदाधिकारी से सरकार की छवि खराब हुई है
पार्षदों ने निगम का न चाय पिया, न ही किया नाश्ता, कहा आंतरिक संसाधन पर पड़ेगा भार
पार्षद कक्ष के लिए टेंडर अप लोड हो गया है, इस ओर तेजी से काम होगा
नगर आयुक्त के खिलाफ पार्षदों ने चलाये कड़े शब्द बाण
प्रभात खबर में छपी खबर पर उठी मांग
जैन मंदिर का मामला उछला, पार्षदों ने कहा प्रभात खबर देखिये, पार्षद हंसल सिंह, डॉ प्रीति शेखर और साबिहा रानू ने कहा, शहर की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है, नगर आयुक्त ने कहा, नाला निर्माण में मैं पूरी कोशिश में लगा हूं
आवास बना रहे हैं, तो हिसाब भी दीजिए
पार्षदाें ने नगर आयुक्त से कई सवाल किये, जिसका जवाब नगर आयुक्त ने दिया. पार्षद प्रमोद लाल ने नगर आयुक्त से उनके बन रहे आवास के स्टीमेट की मांग की और कहा कि इस आवास पर कितना खर्च हो रहा है.
नगर आयुक्त ने उन्हें आवास बनने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी और कहा कि आवास निर्माण के बारे में सारी जानकारी मेयर को दे दी जायेगी. इस पर पार्षदों ने कहा कि इसे सदन में रखा जाये.
हम तीन लाख जनता के प्रतिनिधि, लेकिन हमारी सुनी नहीं जाती
डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने नगर आयुक्त से कहा कि कई वार्ड में गंदगी है. कहने पर भी काम नहीं किया जाता है, जबकि साढ़े तीन लाख की जनता का हमलोग प्रतिनिधित्व करते हैं. हमारी बातों को सुना नहीं जाता है. सफाई नहीं होने को लेकर मेयर और डिप्टी मेयर का विरोध होता है. आप अगर जवाबदेही नहीं लेना चाहते हैं, तो जिम्मेदारी हम लोगों को दें. आप वित्त का जिम्मा संभालें. मेयर कर्मचारी को बदलने के लिए चिट्ठी लिखती हैं, तो इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
होली के बाद दो शिफ्ट में होगी सफाई
बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था पर पार्षदों ने दो शिफ्ट में सफाई के बारे में नगर आयुक्त से मांग की. होली के बाद दो शिफ्ट में सफाई होगी. डोर टू डोर कचरा की मुक्कमल व्यवस्था होने पर शुल्क भी लिया जायेगा. पूर्व डिप्टी मेयर ने कहा कि जब डोर टू डोर की मुक्कमल व्यवस्था होगी तब चार्ज लिया जाये. वहीं उन्हाेंने कहा जल के टैक्स क्यों लिया जाये,जब जनता को जल की पूरी व्यवस्था नहीं की जा रही है.
नियम के अनुसार की काम करता हूं. आगे भी नियमानुसार कार्य होगा. योजनाआें पर काम तेजी से हो रहा है. नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement