Advertisement
मानिक सरकार के पास मनबढ़ों ने युवक को पीटा लूट लिया मोबाइल
भागलपुर. जोगसर टीओपी के घेवर गेट से घर जा रहे युवक को चार मनबढ़ों ने शनिवार की रात में मारपीट कर घायल कर कर उसका मोबाइल लूट लिया. युवक के सिर व शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगी है. इस मामले में उसने रविवार को जोगसर थाने में आवेदन पत्र दे दिया. जाेगसर थानाक्षेत्र […]
भागलपुर. जोगसर टीओपी के घेवर गेट से घर जा रहे युवक को चार मनबढ़ों ने शनिवार की रात में मारपीट कर घायल कर कर उसका मोबाइल लूट लिया. युवक के सिर व शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगी है. इस मामले में उसने रविवार को जोगसर थाने में आवेदन पत्र दे दिया. जाेगसर थानाक्षेत्र के बूढ़ानाथ मथुरा घोष लेन निवासी संजय कुमार दास ने पुलिस को दिये आवेदन पत्र में बताया कि वह शनिवार की रात में घेवर गेट से अपने घर को जा रहा था.
रात करीब आठ बजे मानिक सरकार पानी की टंकी के पास सहोदर भाई अमित कुमार व नीतीश कुमार निवासी प्रेमलता लेन, संजीव कुमार दास निवासी मथुरा घोष लेन, लाल बाबू मंडल निवासी जोगसर गंदानाला ने हथियार सटाकर पंच से मारा और मोबाइल लूट लिया. जाते-जाते चारों ने केस करने की स्थिति में जान से मारने की धमकी देते गये. इस बाबत जोगसर टीओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि आवेदन पत्र प्राप्त हो गया. जल्द ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement