18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संघ चुनाव व एमसीए परीक्षा कार्यक्रम टकराया

मतदान केंद्र पहुंचे छात्र या जाये परीक्षा देने छात्र नेता कुश पांडे ने कहा, परीक्षा या चुनाव तिथि बदले भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि ने छात्र संघ चुनाव को लेकर अबतक तीन बार तिथि बदल कर 20 मार्च को मतदान कराने की घोषणा की है. एक बार फिर चुनाव की तिथि व एमसीए परीक्षा कार्यक्रम […]

मतदान केंद्र पहुंचे छात्र या जाये परीक्षा देने
छात्र नेता कुश पांडे ने कहा, परीक्षा या चुनाव तिथि बदले
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि ने छात्र संघ चुनाव को लेकर अबतक तीन बार तिथि बदल कर 20 मार्च को मतदान कराने की घोषणा की है. एक बार फिर चुनाव की तिथि व एमसीए परीक्षा कार्यक्रम की तिथि टकरा गयी है. ऐसे में छात्र मतदान करने बूथ पर जायेंगे, या फिर परीक्षा देने हॉल जायेंगे. छात्रों में असमंजस की स्थित बन गयी है.
एबीवीपी के छात्र नेता कुश पांडे ने विवि प्रशासन से मांग की है कि परीक्षा या चुनाव की तिथि में फेरबदल किया जाये. परीक्षा के दौरान छात्र कैसे वोट गिराने जा सकते हैं. छात्र संघ चुनाव को लेकर 12 व 13 मार्च को नामांकन होना है. 20 को मतदान होना है. 21 मार्च को गिनती व परिणाम घोषित होंगे, जबकि 12 मार्च को एमसीए सीएस पेपर संख्या 12, 13 मार्च को सीएस पेपर संख्या 53, 20 मार्च को सीएस पेपर संख्या 55 व 21 मार्च को सीएस पेपर संख्या 31 की परीक्षा होगी.
चुनाव संबंधित सारी प्रक्रिया की तिथि एमसीए परीक्षा तिथि से टकरा गयी है. परीक्षा सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक चलेगी. मुख्य निर्वाची पदाधिकारी प्रो योगेंद्र ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम में परिवर्तन नहीं किया जा सकता है. राजभवन के निर्देश के अनुसार हरहाल में मार्च तक चुनाव संपन्न कराना है. परीक्षा के बाद भी छात्र वोट गिरा सकते हैं. परीक्षा तीन घंटे की होती है, इससे कोई बड़ी समस्या नहीं होने जा रही है.
चुनाव की नियमावली विवि सार्वजनिक करे
तिलकामांझी भागलपुर विवि में होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर रविवार को तातारपुर स्थित कार्यालय में जन अधिकार छात्र परिषद की बैठक हुई. बैठक में एकेडमिक कलेंडर लागू करने, लाइब्रेरी की समस्या, जेंडर सेल की व्यवस्था नहीं होना, सत्र नियमित नहीं होना, प्रोफेसर की कमी, छात्र-छात्राओं को खेल की सुविधा मुहैया नहीं कराने समेत कई मुद्दे पर चर्चा की गयी. संगठन के विवि अध्यक्ष रूपेश यादव ने कहा कि बिना छात्र संगठन के सर्वदलीय बैठक बुलाये चुनाव तिथि घोषित की गयी.
चुनाव नियमावली विश्वविद्यालय प्रशासन सार्वजनिक करे. मांग पूरा नहीं होने पर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन होगा. बैठक में टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, बीएन कॉलेज के छात्र उपस्थित थे. मौके पर गौरव भारद्वाज, राजकुमार यादव, विजय भारत, विनित रंजन, भवेश यादव, साजन कुमार, आतीश आदि छात्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें