21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में कल से सात दिनों तक रहेगी होली की धूम

भागलपुर : वसंत और फागुन के मधुर मिलन की बेला में इस बार भागलपुर सात दिनों तक सराबोर रहेगा. 25 फरवरी से दो मार्च तक लगातार जिले के विभिन्न स्थानों पर विविध आयोजन होंगे. कहीं फूल की होली खेली जायेगी तो कहीं उत्सव मनाया जायेगा. कहीं साहित्य गोष्ठी, तो कहीं लजीज व्यंजन व गीत-संगीत का […]

भागलपुर : वसंत और फागुन के मधुर मिलन की बेला में इस बार भागलपुर सात दिनों तक सराबोर रहेगा. 25 फरवरी से दो मार्च तक लगातार जिले के विभिन्न स्थानों पर विविध आयोजन होंगे. कहीं फूल की होली खेली जायेगी तो कहीं उत्सव मनाया जायेगा. कहीं साहित्य गोष्ठी, तो कहीं लजीज व्यंजन व गीत-संगीत का दरबार सजेगा.
तीन दिवसीय श्याम वसंत महोत्सव 25 से
प्राचीन खाटू श्याम मंदिर चुनिहारी टोला में 25 से 27 फरवरी तक 47वां श्री श्याम वसंत महोत्सव होगा. पहले दिन 25 फरवरी को देर शाम राणी सती मंदिर से विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी. शोभा यात्रा में शिव परिवार, विष्णु-लक्ष्मी, राम परिवार, बाबा श्याम, राधा-श्रीकृष्ण आदि की झांकी निकाली जायेगी.
शोभायात्रा में रंग-बिरंगी लाइट, घोड़े व विभिन्न प्रकार के गाजे-बाजे की धूम होगी. मीडिया प्रभारी विनोद शर्मा ने बताया 26 व 27 फरवरी को भजन एवं पूजन कार्यक्रम होगा. 26 फरवरी को रात्रि नौ बजे श्याम की पवित्र ज्योति प्रज्वलित होगी. भजन संध्या में देश के नामचीन व स्थानीय कलाकार भजन गायेंगे. 27 फरवरी को सवामनी भोग व बाबा श्याम का भंडारा होगा. शाम को फूलों व गुलाल की होली होगी.
26 को शुरू होगा फाल्गुनोत्सव
श्री श्याम भक्त मंडल की ओर से 26 व 27 फरवरी को मंदरोजा स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर भवन में फाल्गुणोत्सव होगा. 26 फरवरी को प्रात: गोशाला से इंद्रधनुषीय निशान शोभायात्रा निकाली जायेगी.
शोभायात्रा में 5000 से अधिक श्यामभक्त शामिल होंगे. शाम को भजन कार्यक्रम में कानपुर के सुरजीत अलबेला, फतेहाबाद की दीप आदित्या, आगरा की गौरी व साक्षी अपनी कला बिखेरेंगे. यह कार्यक्रम 27 फरवरी के रात्रि नौ बजे तक लगातार चलेगा. 27 फरवरी को दोपहर एक बजे सवामणी भंडारा होगा.
कलाकारों की सजेगी महफिल
नागरिक विकास समिति की ओर से 25 फरवरी को होली मिलन समारोह होगा. इसमें प्रदेश के नामचीन कलाकारों की महफिल सजेगी. यह आयोजन अलीगंज ठाकुरबाड़ी परिसर में तीन बजे होगा.
जगह-जगह फूल की होली व सेवा शिविर
इन तीन दिनों में केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ की ओर से 25 फरवरी को श्याम वसंत उत्सव पर गोड्डा और सुल्तानगंज से आनेवाले निशान पद यात्री की सेवा में जगह-जगह सेवा शिविर लगाया जायेगा.
एंबुलेंस से मोबाइल सेवा की जायेगी, जिसमें चिकित्सा की सारी सुविधा होगी. 26 फरवरी को फाल्गुनोत्सव पर नाथनगर व नवगछिया से आनेवाली निशान शोभायात्रा के श्रद्धालु की सेवा की जायेगी. सचिव विनय शर्मा ने बताया सेवा शिविर में फल, शरबत व पेयजल की व्यवस्था होगी. भजन-कीर्तन का आयोजन किया जायेगा, जगह-जगह फूल की होली खेली जायेगी.
25 व 26 फरवरी को इंद्रधनुषीय खाटू श्याम महोत्सव निशान शोभा यात्रा में आये भक्तों की सेवा में महिला कार्यकर्ता तत्पर रहेंगी. इसे लेकर राष्ट्रीय महिला जागरण समिति की की ओर से बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्षा अनुराधा खेतान ने की.
बैठक लता अग्रवाल, डोली कुमारी, अनीता लोहिया, सारिका लोहिया, सुसमिता देवी, डोली देवी ने श्याम भक्तों के स्वागत में कोई कमी नहीं होने देने की बात कही. स्वागत के दौरान खाटू श्याम दरबार की पूजा, तिलक, आरती की जायेगी और दुपट्टा ओढ़ाया जायेगा. इसके बाद कोतवाली चौक, स्टेशन चौक तथा खलीफाबाग चौक पर शर्बत, पानी और चॉकलेट का वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें