15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माउंट असीसी के छात्र का अपहरण, कटिहार में बरामद

परीक्षा देने के लिए दिन 12 बजे घर से स्कूल के लिए निकला था, देर शाम वापस नहीं पहुंचने पर मां ने थाना में दी लापता होने सूचना भागलपुर/कटिहार : आदमपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ानाथ रोड स्थित बंसीधर झा लेन निवासी प्रकाश रूंगटा के बेटे आयुष रूंगटा का मंगलवार सुबह स्कूल जाते वक्त अपहरण कर […]

परीक्षा देने के लिए दिन 12 बजे घर से स्कूल के लिए निकला था, देर शाम वापस नहीं पहुंचने पर मां ने थाना में दी लापता होने सूचना

भागलपुर/कटिहार : आदमपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ानाथ रोड स्थित बंसीधर झा लेन निवासी प्रकाश रूंगटा के बेटे आयुष रूंगटा का मंगलवार सुबह स्कूल जाते वक्त अपहरण कर लिया गया था. जिसके बाद कटिहार जीआरपी पुलिस ने उसे कटिहार रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया. आयुष माउंट असीसी स्कूल का 12वीं का छात्र है. मामले में मंगलवार को अपहृत छात्र की मां सरिता रूंगटा ने आयुष के लापता होने की जानकारी आदमपुर पुलिस को दी थी.
कटिहार जीआरपी में हुई पूछताछ के दौरान आयुष ने बताया कि मंगलवार सुबह वह अपने घर से 12 बजे 12वीं की परीक्षा देने के लिए रानी तालाब स्थित माउंट असीसी स्कूल सीनियर सेक्शन जाने के लिए निकला था. को देखते हुए दो बजे शुरू होने वाली परीक्षा छूट न जाये इसके लिए वह 12 बजे ही घर से निकला था. तिलकामांझी में जाम होने की वजह से वह बरारी के रास्ते जीरोमाइल जाने वाले टेम्पो पर बैठ गया. वहीं टेंपो पर बुर्का पहनी एक महिला ने उसे पिस्टल सटा दिया और चुपचाप बैठने को कहा. जीरोमाइल चौक पहुंचते ही आयुष मौका देख टेंपो से कूद गया. डर की वजह से सामने खड़ी एक बस में जा बैठा.
रास्ते में उसे पता चला कि बस पूर्णिया जा रही है. पूर्णिया में उतरने के बाद उसने शाम सवा छह बजे अपनी बेंगलुरु में रहने वाली बड़ी बहन ईशू रूंगटा को फोन कर पूर्णिया में होने की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने केंद्रीय रेल रेलवे यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान से परिजनों ने संपर्क किया. विष्णु खेतान की मदद से उसे कटिहार जीआरपी थाना पहुंचवाया गया. जहां उसके मौसा अमन मावंडिया ने पहुंच कर उसकी पहचान की और उसे कटिहार से लेकर भागलपुर के लिए रवाना हो गये. मां सरिता देवी ने बताया कि दोपहर करीब 1.45 बजे स्कूल प्रबंधन ने आयुष के परीक्षा में नहीं पहुंचने की जानकारी दी.
उसके बाद उन्होंने बरारी, तिलकामांझी, रेलवे स्टेशन, मायागंज अस्पताल आदि जगहों पर खोजबीन की. नहीं मिलने पर उन्होंने लापता होने की जानकारी आदमपुर पुलिस को दी. और वापस घर लौट गयी. शाम सवा छह बजे उनकी बड़ी बेटी ने उन्हें फोन कर आयुष के पूर्णिया में होने की जानकारी दी थी. मां ने बताया कि आयुष के पिता का निधन 2009 में हो गया था.
वहीं बड़ी बेटी ईशू रूंगटा और छोटी बेटी ओशिन रूंगटा बेंगलुरु में रहती है. कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि बरामद छात्र से पूछताछ कर सारी कागजी प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद उसे उसके मौसा के साथ भागलपुर भेज दिया गया है. छात्र ने भागलपुर में अपहरण होने की बात बतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें