15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 डीप बोरिंग का हुआ अनुमोदन

भागलपुर : शहर के विभिन्न वार्डों में जलापूर्ति संकट से निबटने के लिए 19 डिप बोरिंग का अनुमोदन हुआ. सोमवार को मेयर सीमा साहा ने अनुमोदन करके टेंडर प्रक्रिया के लिए भेज दिया. इधर योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया पूरा हो जायेगा. शहर के 19 स्थानों नाथनगर कुंडी […]

भागलपुर : शहर के विभिन्न वार्डों में जलापूर्ति संकट से निबटने के लिए 19 डिप बोरिंग का अनुमोदन हुआ. सोमवार को मेयर सीमा साहा ने अनुमोदन करके टेंडर प्रक्रिया के लिए भेज दिया. इधर योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया पूरा हो जायेगा. शहर के 19 स्थानों नाथनगर कुंडी टोला, नरगा चौक, असानंदपुर, परबत्ती, वार्ड 14 राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी, कोतवाली चौक, बरहपुरा, इमामबाड़ा वार्ड 34, हसनाबाद, हुसैनपुर, महेशपुर, हसनगंज, मोहद्दीनगर, गोनरलाल लेन, नेत्रहीन विद्यालय, मिनी मार्केट, चुनिहारी टोला में डिप बोरिंग लगाया जायेगा.

बरारी जलकल शाखा का मोटर जल गया है. हैवी मोटर को ठीक कराया जा रहा है. इसी कारण कम पावर वाले मोटर से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. पानी में फोर्स नहीं बन पा रहा है. शीघ्र पूर्ववत जलापूर्ति होगी.
रविरंजन, पीआरओ, पैन इंडिया
शहरवासियों को पेयजल दिलाने के लिए तत्पर हूं. पैन इंडिया के खिलाफ नगर विकास विभाग को लिखकर दे चुकी हूं. सभी पदाधिकारी बौना साबित हो रहे हैं. जनता के साथ लड़ाई लड़ूंगी.
सीमा साहा, मेयर
वाटर वर्क्स में नया चैनल बना कर शहरवासियों को शुद्ध पेयजल दिलाने के लिए प्रयासरत हूं. पैन इंडिया को दो दिन के अंदर नया मोटर लगाकर जलापूर्ति के लिए निर्देशित किया है. हैवी मोटर लगाकर सभी मोहल्ले में जलापूर्ति होगी.
राजेश वर्मा, डिप्टी मेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें