25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसंतपुर यादव टोला के पुरुषों ने छोड़ा घर

लोदीपुर गोलीबारी. गांव में छाया रहा सन्नाटा, दूसरे दिन बैकफुट पर पुलिस भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में रविवार को 30 राउंड गोलीबारी के एक दिन बाद सोमवार को पूरे गांव दहशत में रही. दहशत ऐसी थी कि गांव के आंगनबाड़ी में पढ़ने के लिए किसी भी अभिभावक ने अपने बच्चों को […]

लोदीपुर गोलीबारी. गांव में छाया रहा सन्नाटा, दूसरे दिन बैकफुट पर पुलिस

भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में रविवार को 30 राउंड गोलीबारी के एक दिन बाद सोमवार को पूरे गांव दहशत में रही. दहशत ऐसी थी कि गांव के आंगनबाड़ी में पढ़ने के लिए किसी भी अभिभावक ने अपने बच्चों को नहीं भेजा. वहीं आरोपित पक्ष के टोले में पुलिस कार्रवाई के अगले दिन टोला के सभी पुरुष सदस्य फरार थे. शांति व्यवस्था के लिए एक दारोगा और राइफलधारी चार सिपाही गांव में कैंप कर रहे हैं.
15 नामजद और 50 अज्ञात पर प्राथमिकी. रविवार को बसंतपुर गांव में हुई गोलीबारी की घटना में तीन लोग लालचंद मंडल, चिंटू पासवान और नंदन कुमार गोली लगने से घायल हो गये थे. आरोपितों ने प्रकाश पासवान को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया था. रविवार देर रात ही लोदीपुर पुलिस के समक्ष मायागंज अस्पताल में नंदन कुमार का फर्द बयान लिया गया. इसके आधार पर 15 नामजद और 50 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है.
नंदन ने अपने बयान में कहा है कि रविवार सुबह अशोक यादव (पिस्टल), सनोज यादव (रायफल), चंदन यादव (लाठी), गजा यादव (पिस्टल), लालू यादव (तलवार), कारू यादव (भाला), संजय यादव (बंदूक), गनौरी यादव (मास्केट), जॉनी यादव (पिस्टल), अजय यादव (रायफल), विपिन यादव (लाठी) रोहित यादव (तलवार), बलवीर यादव (लाठी), संतोष यादव (लाठी), सुबोध यादव (पिस्टल) के साथ सभी मिलकर गांव में घुसे और फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान लालचंद मंडल को जांघ, चिन्टू पासवान को कंधे में और नंदन को दाहिने हाथ पर गोली लगी. इसके बाद उन्हें जख्मी हालत में मायागंज अस्पताल भेज दिया गया. उक्त फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.
गांव के मेहमान तक को नहीं बख्सा था. बसंतपुर स्थित अपने ससुराल आ रहे प्रकाश पासवान को दबंगों ने रास्ते में ही रोककर जाति सूचक गाली देते हुए बेरहमी से पीट दिया था. पिटाई में प्रकाश का हाथ पर गहरी चोट आयी है और उसका पैर टूट गया है. घटना की सूचना पाकर गांव पहुंची प्रकाश की मां मंती देवी यह कहते हुए रो पड़ी की उसके बेटे का क्या कसूर था. वह तो अपने ससुराल जा रहा था. दबंगों ने उसे भी नहीं बख्शा.
आरोप : यादव टोला के हर घर में निमुछिया लड़के पहुंचा रहे हथियार. पीड़ित ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में अभी भी आरोपितों की हलचल जारी है. आरोपित अपने घरों में निमुछिया लड़कों से झोले में हथियार रख कर पहुंचवा रहे हैं. लोगों ने बताया कि इस बात की शिकायत जब उन्होंने कैंप कर रही पुलिस को की, तो पुलिस ने कहा कि उन्हें छापेमारी करने का अधिकार नहीं दिया गया है. उनका काम केवल गांव में कैंप करना है.
गांव में पुलिस तो आरोपित बगीचे में कर रहे कैंप. गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि रविवार शाम पुलिस के द्वारा की गयी छापेमारी के वक्त भले ही आरोपित गांव छोड़ भाग गये थे, पर देर रात ही वे लोग गांव लौट आये. आरोपित अपने घर को छोड़ गांव के ही एक बगीचे में कैंप कर रहे हैं और कभी भी दोबारा ग्रामीणों पर हमला कर सकते हैं.
छोड़ देंगे मैट्रिक परीक्षा. रविवार को दबंगों के तांडव के बाद सोमवार को गांव के कई छात्रों ने बताया कि लगता है इस बार मैट्रिक की परीक्षा नहीं दे पायेंगे. गांव के ही रहने वाले राकेश मंडल ने बताया कि उनकी बहन अंजली को लेकर उन्हें मैट्रिक परीक्षा दिलाने के लिए सबौर जाना है, पर अब वे नहीं जाने का मन बना रहे हैं. वहीं सचिन मंडल ने बताया कि उनकी चचेरे भाई सुमन और बहन पूजा को लेकर उन्हेंं परीक्षा दिलानी है, लेकिन दिला पायेंगा या नहीं कहना मुश्किल है.
गौतम के निर्माणाधीन घर पर होती थी दबंगों की बैठकी. पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि गांव के शिव मंदिर के समीप ही गौतम नामक व्यक्ति का निर्माणाधीन घर है. इलाके के दबंग गाजा यादव, अजय यादव, चंदन यादव, सुनील यादव, सनोज यादव और लालू यादव की हर रोज उक्त घर में बैठकी लगती थी. हर रोज उक्त लोग घर में बैठ कर जुआ खेलते थे.
देना था कृमि की दवा, आंगनबाड़ी नहीं पहुंचे बच्चे. बसंतपुर गांव के शिव मंदिर के समीप बने आगंनबाड़ी केंद्र पर सेविका और सहायिका बैठकर धूप सेंक रही थीं. उन्होंने बताया कि किसी भी ग्रामीण ने अपने बच्चे को पढ़ने के लिए नहीं भेजा है. उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से चलाये जा रहे अभियान के तहत सभी बच्चों को सोमवार को कृमि की दवा दी जानी थी, जो नहीं दी जा सकी. उन्होंने बताया कि उनके केंद्र पर कुल 40 बच्चे हैं. जिसमें एक भी नहीं पहुंचा है.
पुलिस के सामने ही दी ग्रामीणों को धमकी. गिरफ्तार आरोपितों में से एक आरोपित का बेटा सोमवार दोपहर बसंतपुर स्थित शव मंदिर पहुंचा जहां पुलिस कैंप कर रही थी. अचानक युवक ने ग्रामीणों को गाली गलौज कर धमकी देना शुरू कर दिया और कहा कि अपने पिता की गिरफ्तारी का बदला लेगा. पास में ही खड़ी पुलिस मूक दर्शक बनी सभी को देखती रही. वहीं ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद उक्त युवक को पुलिस ने कुछ नहीं कहा.
दोनों टोले के बीच पुलिस फांड़ी खोलने की उठी मांग. रविवार को हुए उपद्रव के बाद दहशतजदा ग्रामीण कैंप कर रही पुलिस के समक्ष आ पहुंचे. जहां उन्होंने दोनों टोले के बीच एक पुलिस फांड़ी खोल पुलिस बलों की स्थायी नियुक्ति करवाने की मांग की. ग्रामीणों का कहना था कि गांव में फांड़ी खुलने से दोनों टोलों के बीच शांति व्यवस्था कायम रहेगी.
गोली कांड की निंदा
बसंतपुर गांव में हुए गोली कांड की लोजपा ने निंदा की है. जिलाध्यक्ष मुरारी पासवान ने वरीय पुलिस अधीक्षक से लोदीपुर थाना प्रभारी को पदमुक्त करने, उन पर अभियुक्तों की तरह आपराधिक मामला दर्ज करने, गोलीकांड के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, घायलों के इलाज व सुरक्षा की मांग की है. जिला प्रवक्ता कुंदन कुमार ने कहा कि कहा कि लोजपा नेता मायागंज अस्पताल जाकर पीड़ितों से मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें