Advertisement
बिहार : जेएलएनएमसीएच को मिल सकती है एमबीबीएस 100 सीट की स्थायी मान्यता
भागलपुर : कई बार एमसीआइ की टीम जेएलएनएमसीएच के दाैरे पर आयी. हर बार एमबीबीएस की 100 सीट की स्थायी मान्यता मिलने का सपना धराशायी होता रहा. इस बार निरीक्षण करने आयी एमसीआइ टीम का मूड कॉलेज एवं हॉस्पिटल को लेकर बहुत बेहतर रहा. अधिकारियों को माने तो इस बार एमसीआइ ने अपनी रिपोर्ट में […]
भागलपुर : कई बार एमसीआइ की टीम जेएलएनएमसीएच के दाैरे पर आयी. हर बार एमबीबीएस की 100 सीट की स्थायी मान्यता मिलने का सपना धराशायी होता रहा. इस बार निरीक्षण करने आयी एमसीआइ टीम का मूड कॉलेज एवं हॉस्पिटल को लेकर बहुत बेहतर रहा.
अधिकारियों को माने तो इस बार एमसीआइ ने अपनी रिपोर्ट में जेएलएनएमसीएच को एमबीबीएस की 100 सीट की स्थायी मान्यता पाने का हकदार बता दिया है. उम्मीद है कि एक माह में एमसीआइ नयी दिल्ली का फरमान आ जायेगा कि जेएलएनएमसीएच को एमबीबीएस के 100 सीट की मान्यता दी जाती है. फरवरी 2017 को एमसीआइ टीम ने जेएलएनएमसीएच का दौरा किया था, लेकिन टीम ने कॉलेज व हॉस्पिटल में फैकल्टी की कमी का हवाला देते हुए निगेटिव रिपोर्ट लगा दी थी.
जिससे कॉलेज को एमबीबीएस के 100 सीट की स्थायी मान्यता नहीं मिल सकी थी. फरवरी को 2018 काे एमसीआइ टीम ने एक बार फिर कॉलेज एवं हॉस्पिटल का दौरा किया. टीम में बतौर सदस्य एमआइएमएस कर्नाटक के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ शिव कुमार केएन व कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार डे शामिल हुए. निरीक्षण में टीम ने कॉलेज की पढ़ाई, परीक्षा का स्तर व स्टूडेंट से पूछे गये सवाल को सुनने के बाद एक्सीलेंट शब्द से नवाजा था. इसी से यह कयास लगाया जा रहा है कि एमसीआइ टीम ने एमसीआइ नयी दिल्ली को अपनी पॉजिटिव रिपोर्ट सौंपी है.
तीन फरवरी को दौरे पर आयी एमसीआइ टीम का रिस्पांस पॉजिटिव रहा था. रिपोर्ट कॉलेज के पक्ष में है. संभावना है कि एक माह बाद जब एमसीआइ का लेटर आयेगा उसमें कॉलेज को एमबीबीएस की 100 सीट की मान्यता मिल चुकी होगी.
डॉ अर्जुन कुमार सिंह, प्राचार्य जेएलएनएमसीएच भागलपुर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement