दो माह में पूरा होगा पाइलिंग का काम, आठ माह में पुल निर्माण का काम पूरा कराने का लक्ष्य
कहलगांव : पिछले ढाई माह से सुस्त पड़े उल्टा पुल (आरओबी-127) के निर्माण कार्य में जल्द तेजी आने की संभावना है. फिलहाल नये रेल पुल निर्माण के लिए लोड टेस्टिंग का काम कराया जायेगा. इसके बाद लोड क्षमता की रिपोर्ट कोलकाता स्थित एजेंसी को भेजी जायेगी.
इसके बाद रेलवे द्वारा चयनित एजेंसी के विशेषज्ञ तैयार किये गये डिजाइन के आधार पर पाइलिंग का काम करायेंगे. आइओडब्ल्यू के नीरज कुमार ने बताया कि लोड वेट टेस्टिंग का काम पांच-छह दिनों में पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद सप्ताह भर में तैयार डिजाइन के आधार पर बोर पाइलिंग का काम मार्च के पहले सप्ताह से शुरू करा दिया जायेगा.
बोर पाइलिंग, सबस्ट्रक्चर, सुपरस्ट्रक्चर में लगेंगे छह माह रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर, जमालपुर (कंस्ट्रक्शन विभाग) जितेंद्र कुमार ने बताया कि नये डिजाइन के लिए कुछ लोड टेस्टिंग करना है.
इसी वजह से पुल निर्माण में विलंब हो रहा है. हमारी योजना है कि मार्च में शुरू कर पाइलिंग का काम दो माह मे पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद सबस्ट्रक्चर व सुपर स्ट्रक्चर चार माह के अंदर तैयार करा दिये जायेंगे. आठ-नौ माह में आरओबी का निर्माण करा लेने का लक्ष्य है.