गयी थी सास संग पूजा करने गायब हो गयी थी, मायके वालों ने लगा दिया ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप
Advertisement
ससुराल पहुंच कर बहू बोली, गयी थी मौसी के घर, गायब नहीं हुई
गयी थी सास संग पूजा करने गायब हो गयी थी, मायके वालों ने लगा दिया ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप भागलपुर : आदमपुर घाट रोड की महिला रिया सिन्हा अपनी सास संग बुधवार की सुबह पांच बजे बूढ़ानाथ मंदिर पूजा करने के लिए निकली. पूजा के दौरान वह लापता हो गयी, तो […]
भागलपुर : आदमपुर घाट रोड की महिला रिया सिन्हा अपनी सास संग बुधवार की सुबह पांच बजे बूढ़ानाथ मंदिर पूजा करने के लिए निकली. पूजा के दौरान वह लापता हो गयी, तो मायके वालों ने डीआइजी को आवेदन देकर रिया के ससुरालियों पर रिया का उत्पीड़न करने का आरोप मढ़ दिया.
डीआइजी के आदेश के बाद एक्शन में आयी जोगसर पुलिस को कुछ घंटे बाद मालूम हुआ कि रिया ससुराल में पहुंच गयी है. जहां उसने पुलिस को बताया कि वह गायब नहीं हुई थी, बल्कि मौसी के घर गयी थी. रिया सिन्हा बुधवार की सुबह पांच बजे अपनी सास अनिता देवी के साथ बूढ़ानाथ मंदिर पूजा करने के लिए गयी थी. उस दौरान वह लापता हो गयी. बहुत ढूंढने पर वह नहीं मिली, तो इसकी सूचना मुंगेर के रायसर स्थित रिया के मायके वालों को दी गयी. मायके वाले आये और ससुरालियों पर रिया को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप मढ़ दिया.
डीआइजी के निर्देश के बाद जोगसर पुलिस एक्शन में आयी और वायरलेस के जरिये सभी थाने की पुलिस को सूचना दे दी गयी. यहां तक रिया के मोबाइल नंबर का सीडीआर भी निकालने का निर्देश पुलिस संबंधित मोबाइल कंपनी को दे चुकी थी. उसकी तलाश अभी जारी ही थी कि दोपहर में रिया अपने ससुराल पहुंच गयी. उसे देख सभी हतप्रभ थे. जहां रिया ने पुलिस व अपने ससुरालियों को बताया कि वह अपनी मौसी के घर चली गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement