बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य चुनाव की अधिसूचना जारी
17 फरवरी तक भरे जायेंगे नामांकन पत्र
महासचिव संजय मोदी 15 को करेंगे नामांकन
भागलपुर : बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्यों के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गयी. इसके तहत आज (सोमवार) से नामांकन शुरू हो जायेगा. नामांकन 17 फरवरी तक होगा. पटना के काउंसिल कार्यालय में नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक भरा जायेगा. उम्मीदवार को 10 हजार रुपये के बिहार स्टेट बार काउंसिल के पक्ष में ड्राफ्ट लगा कर आवेदन भरना होगा.
18 व 19 फरवरी को पटना के बार स्टेट काउंसिल कार्यालय में नामांकन पत्र की जांच होगी. 19 फरवरी की शाम पांच बजे प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन होगा. 20 से 22 फरवरी के शाम तीन बजे तक नाम वापस ले सकेंगे. 22 फरवरी की शाम साढ़े पांच बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित होगी. 27 मार्च को सुबह नौ बजे से पांच बजे तक चुनाव होगा और रिटर्निंग पदाधिकारी के निर्देश पर मतगणना की तिथि तय होगी. स्टेट बार काउंसिल के 25 सदस्य पद पर चुनाव हो रहा है. भागलपुर में जिला विधिज्ञ संघ तथा अधिवक्ता संघ बिल्डिंग में पांच बूथ होंगे, जबकि कहलगांव व नवगछिया में एक-एक बूथ बनाये गये हैं.
विधिज्ञ संघ महासचिव सहित पुराने सदस्य के नामांकन की संभावना. बिहार स्टेट बार काउंसिल सदस्य के चुनाव को लेकर विधिज्ञ संघ महासचिव संजय कुमार मोदी, पुराने सदस्य में कामेश्वर पांडे व प्रेमनाथ ओझा के नामांकन करने की संभावना है. पिछले दिनों महासचिव के चुनावी मैदान में कूदने से सदस्य पद पर मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है. बताया जाता है कि नामांकन करनेवाले संभावित उम्मीदवारों ने तैयारी भी शुरू कर दी है.