17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहला पूरा होने पर दूसरे हिस्से में बनेगी सड़क

भागलपुर: प्रभात खबर अखबार में छपी खबर ‘पहला अधूरा, दूसरे हिस्से में काम शुरू’ पर पथ निर्माण विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने सोमवार को संज्ञान लिया और कांट्रैक्टर को निर्देश दिया कि पहले एक हिस्से में बेस सड़क का निर्माण कार्य पूरा करें. इसके बाद में दूसरे हिस्से में बेस सड़क बनायी जाये. चूंकि घूरनपीर […]

भागलपुर: प्रभात खबर अखबार में छपी खबर ‘पहला अधूरा, दूसरे हिस्से में काम शुरू’ पर पथ निर्माण विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने सोमवार को संज्ञान लिया और कांट्रैक्टर को निर्देश दिया कि पहले एक हिस्से में बेस सड़क का निर्माण कार्य पूरा करें. इसके बाद में दूसरे हिस्से में बेस सड़क बनायी जाये. चूंकि घूरनपीर बाबा चौक से तिलकामांझी चौक के बीच यातायात का दबाव अधिक है.

अगर दोनों हिस्से में बेस सड़क का निर्माण कार्य होगा, तो वाहनों का आवागमन मुश्किल हो जायेगा. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पत्थर व डस्ट मिले मेटेरियल से बन रही बेस सड़क के ऊपर डस्ट डाल कर पत्थरों के बीच की गेपिंग को भरा जाये. निर्देश मिलते ही कांट्रैक्टर ने बेस सड़क के ऊपरी हिस्से में डस्ट मिला र्छी के छोटे-छोटे टुकड़ों

को डाल कर समतल करना शुरू कर दिया है.इधर, पथ निर्माण विभाग के जेइ से लेकर कार्यपालक अभियंता को सड़क का निर्माण कार्य की निगरानी करने का निर्देश मिला है. उल्लेखनीय है कि घूरनपीर बाबा चौक से तिलकामांझी चौक के बीच पहले हिस्से को छोड़ दूसरे हिस्से में बेस सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था. इससे वाहनों को आवागमन में मुश्किल होने लगी थी. नतीजतन घूरन पीर बाबा रोड पर अक्सर जाम की स्थिति बनने लगी थी. अलकतरा की सड़क के लिए मजबूती बता कर निर्माण कार्य के दौरान केवल पत्थर बिछाया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें