नवगछिया : रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के एनएच-31 चौक पर मंदरौनी गांव के पास गुरुवार को एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में पुलिस ने एक अदरक लदे पिकअप वैन से छह क्विंटल गांजा बरामद किया. जब्त किये गये गांजे की कीमत 24 लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है. पुलिस ने पिकअप पर लदा 12 क्विंटल अदरक भी जब्त कर लिया है. इसकी बाजार में कीमत करीब 12 लाख रुपये है. पिकअप चालक समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी निवासी राकेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. नवगछिया आदर्श थाना में एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने प्रेस वार्ता आयोजित कर घटनाक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हमें
Advertisement
पिकअप से छह क्विंटल गांजा जब्त
नवगछिया : रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के एनएच-31 चौक पर मंदरौनी गांव के पास गुरुवार को एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में पुलिस ने एक अदरक लदे पिकअप वैन से छह क्विंटल गांजा बरामद किया. जब्त किये गये गांजे की कीमत 24 लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है. पुलिस ने पिकअप पर […]
पिकअप से छह…
सूचना मिली थी कि असम से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लदा पिकअप वैन नवगछिया होकर गुजरने वाला है. इसके बाद कुरसेला से लेकर भवानीपुर ओपी तक चेकपोस्ट लगावा दिया गया. मंदरौनी के पास आते ही पिकअप को रोका गया. वाहन पर अदरक की बोरियों के बीच काफी बारीकी से गांजा रखा गया था. एक के बाद एक अदरक की बोरियों को हटाने पर बीच से साठ पैकेट गांजा निकाला.
गाड़ी का नंबर प्लेट था फर्जी
चालक ने पूछताछ में बताया कि गाड़ी पर अदरक के अलावा भी कुछ लोड किया गया था, इस बारे में उसे नहीं बताया गया था. सिलीगुड़ी में उसे बताया गया था कि गाड़ी पर अदरक लोड है, जिसे समस्तीपुर की मंडी में अनलोड करना है. लेकिन, पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि पिकअप का नंबर प्लेट भी फर्जी था. वाहन के चेसिस के अनुसार उसका नंबर एएस 10 एसी 0495 वास्तविक नंबर होना चाहिए जबकि नंबर प्लेट पर 10 एसी 0459 अंकित था.
असम का है पिकअप मालिक
पुलिस ने बताया कि वाहन के कागजात के अनुसार वाहन मालिक असम के बदरपुर कासिमगंज निवासी मो मंसूर है. पिकअप देखने से लगता है कि इसे दो-तीन माह पहले ही खरीदा गया होगा. पिकअप पर जीपीएस डिवाइस भी लगा हुआ था.
चालक ने पुलिस को बताये कुछ लोगों के नाम
पूछताछ में चालक ने कुछ लोगों के नाम बताये हैं, जिनका सत्यापन किया जा रहा है. चालक के पास से जब्त मोबाइल का कॉल डिटेल खंगालने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पुलिस ने बताया कि जब्त गांजे की जांच करायी जायेगी. न्यायालय के आदेश पर इसे नष्ट कर दिया जायेगा. वहीं अदरक को बेच कर रकम सरकारी कोषागार में जमा कराने पर विचार किया जा रहा है.
चालक गिरफ्तार
सिलीगुड़ी से समस्तीपुर जा रहा था पिकअप वैन
एनएच-31 पर रंगरा के मंदरौनी के पास पुलिस ने पकड़ा
बड़े तस्कर गिरोह का चल सकता है पता
दर्ज की गयी प्राथमिकी
मामले में गांजा बरामदगी, तस्करी के अलावे मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी में रंगरा थाने में प्रतिनियुक्त सअनि मुखिया ओपेंद्र का विषेश योगदान रहा. उनके अलावा नवगछिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु, रंगरा सहायक थाने के थानेदार अनि कौशल कुमार व पुलिस बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement