अपराध. फोन कर पहुंचे दुकान, शटर गिरा किया हमला
Advertisement
सीमेंट व्यवसायी को दुकान में घुस कर मारा चाकू, फरार
अपराध. फोन कर पहुंचे दुकान, शटर गिरा किया हमला कहलगांव : अनुमंडल कार्यालय जाने के रास्ते पर सड़क किनारे स्थित एक सीमेंट व छड़ दुकान ‘गौरव स्टील’ में घुसकर चार अज्ञात हमलावरों ने दुकान के प्रोपराइटर उदित प्रसाद साह (42) को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घटना को अंजाम देकर हमलावर […]
कहलगांव : अनुमंडल कार्यालय जाने के रास्ते पर सड़क किनारे स्थित एक सीमेंट व छड़ दुकान ‘गौरव स्टील’ में घुसकर चार अज्ञात हमलावरों ने दुकान के प्रोपराइटर उदित प्रसाद साह (42) को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गये. घटना सोमवार की रात्रि लगभग नौ बजे की है. घायलावस्था में उदित को आसपास के लोगों ने आनन-फानन में कहलगांव अनुमंडल अस्पताल ले गये, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पीसी सिन्हा ने प्राथमिक उपचार कर उसे भागलपुर रेफर कर दिया. अस्पताल में घायल उदित ने बताया कि हमलावर फोन कर आया था.
फोन पर उसने बात की कि हम आपसे बात करेंगे. कुछ देर बाद चार लोग आये और सामान के दर आदि संबंधी बात करने लगे. बातचीत के दौरान एक व्यक्ति उठकर दुकान की शटर गिराने चला गया. शटर के गिराते ही शेष तीनों उस पर टूट पड़े. धारदार चाकू से उन्होंने एक के बाद एक कई वार सिर, हाथ तथा पेट में कर गंभीर रूप से घायल कर कर दिया. अचेत होने से पूर्व सभी शटर उठाकर भाग गये. घटना की सूचना मिलते ही कहलगांव पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और घटना का जायजा ले रही है. हमलावरों की पहचान के लिए तफ्तीश जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement