सृजन के बैंकिंग कर्मी को पुलिस सुरक्षा में बुलाया
Advertisement
सृजन : कागजात की जांच के लिए बुलाये चार ऑडिटर
सृजन के बैंकिंग कर्मी को पुलिस सुरक्षा में बुलाया जालसाजी व सरकारी राशि की अवैध निकासी की जांच 10 दिनों से नवजात बेटी थी बीमार, परेशान मां ने खा ली 30 गोलियां, हालत गंभीर भागलपुर : एक की बच्ची 10 दिनों से बीमार थी. वह अस्पताल के नीकू में इलाजरत थी. मासूम बेटी की यह […]
जालसाजी व सरकारी राशि की अवैध निकासी की जांच
10 दिनों से नवजात बेटी थी बीमार, परेशान मां ने खा ली 30 गोलियां, हालत गंभीर
भागलपुर : एक की बच्ची 10 दिनों से बीमार थी. वह अस्पताल के नीकू में इलाजरत थी. मासूम बेटी की यह हालत मां को बर्दाश्त नहीं हुआ. उसने शुक्रवार की सुबह दवा का ओवरडोज खा लिया. हालत बिगड़ी तो उसे इलाज के लिए मायागंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया. शहर के लालबाग निवासी गुड्डू चौरसिया मालदा, पश्चिम बंगाल में कपड़े की दुकान चलाता है. वहीं पर उसने करीब डेढ़ साल पहले संगीता देवी से शादी की थी. संगीता देवी ने एक माह पहले बेटी ट्विंकल को जन्म दिया था.
ट्विंकल की 10 दिन पहले तबीयत खराब हुई तो उसे डॉ अजय सिंह के नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. उसे नीकू (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) में रखा गया था. बेटी की तबीयत को खराब देख संगीता परेशान रहने लगी. इसी परेशानी में उसने शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे घर में रखा तीन पत्ता दवा (30 गोली) निगल लिया. कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ी तो उसे इलाज के लिए मायागंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement