भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के मानिक सरकार घाट पर रविवार की शाम मकई से भरा ट्रैक्टर पलट जाने से चालक की मौत हो गयी. मृतक शिव शंकर मंडल (35), हवाई अड्डा के पास लक्ष्मीपुर गोसांय गांव का रहनेवाला था. गंगा नदी की धार के उस पर दियारा में शिव शंकर का बासा है, जहां से वह मकई और उसका बलरी ट्रैक्टर पर लाद कर ला रहा था.
घाट पर अत्यधिक चढ़ाई रहने के कारण ट्रैक्टर माल का भार वहन नहीं कर सका और वाहन पलट गया. चालक शिव शंकर ट्रैक्टर के नीचे दब गया. आसपास के लोगों ने किसी तरह शिव शंकर को निकाल कर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया, जहां कुछ क्षण के बाद उसकी मौत हो गयी. शिवशंकर अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है. तीन पुत्री, एक पुत्र, पत्नी के अलावा माता-पिता के भरण-पोषण का दायित्व उसके जिम्मे था. घटना की जानकारी मिलते ही चालक के परिजन अस्पताल पहुंच गये. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.