भागलपुर : माघी पूर्णिमा पर बुधवार को जिले के विभिन्न गंगा तटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. खासकर शहर के बरारी सीढ़ी घाट, पुल घाट, मुसहरी घाट आदि पर स्नान करने के लिए मध्य रात्रि से ही लोगों का तांता लग गया था. लोगों ने मां गंगा, भगवान सूर्य आदि देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की.
इसके अलावा शहर के विभिन्न मंदिरों बूढ़ानाथ, शिव शक्ति मंदिर, भूत नाथ मंदिर, दुग्धेश्वर नाथ, कुपेश्वर नाथ आदि में पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. माघ पूर्णिमा को लेकर सुबह 10 बजे तक गंगा घाट मार्ग पर श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ थी, कि तिलकामांझी चौक, बरारी मार्ग व कचहरी चौक पर जाम की स्थिति बन गयी. हालांकि पुलिस के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. शहर के विभिन्न स्थानों नया बाजार में भगवान सत्यनारायण की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी.
माघी पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण लगने के कारण एक दिन पहले ही लोहापट्टी, सोनापट्टी व अन्य स्थानों में भगवान सत्यनारायण की पूजा मंगलवार को ही कर लिया गया. सोनापट्टी में मोहद्दीनगर की कीर्तन मंडली द्वारा अष्टयाम संकीर्तन हुआ. साथ ही घर-घर भगवान सत्यनारायण की पूजा-अर्चना हुई. आदमपुर चौक के समीप भी भगवान सत्यनारायण की पूजा हुई. इसमें पंडितों द्वारा भगवान सत्यनारायण की कथा की गयी, तो मुहल्ले के लोग एकजुट होकर कथा श्रवण किया.