कुमार अनुज की आय से अधिक संपत्ति की होगी जांच
Advertisement
बागबाड़ी गयी अंचल की टीम, कई दुकानों पर ताला लटका देख लौटी
कुमार अनुज की आय से अधिक संपत्ति की होगी जांच बागबाड़ी बाजार समिति में गड़बड़ी का है आरोप भागलपुर : जिला प्रशासन की निगरानी धावा दल की टीम ने कुमार अनुज की आय से अधिक संपत्ति जांच को लेकर विभिन्न स्तर पर पड़ताल शुरू कर दी है. इस कड़ी में अंचल से कुछ टीम बागबाड़ी […]
बागबाड़ी बाजार समिति में गड़बड़ी का है आरोप
भागलपुर : जिला प्रशासन की निगरानी धावा दल की टीम ने कुमार अनुज की आय से अधिक संपत्ति जांच को लेकर विभिन्न स्तर पर पड़ताल शुरू कर दी है. इस कड़ी में अंचल से कुछ टीम बागबाड़ी बाजार समिति भी गयी थी. यह टीम दुकानदारों से आवंटन के नाम पर ली गयी राशि के बारे में दोबारा जानकारी लेने गयी थी. मगर वहां पर कई दुकानों पर ताले लटके हुए मिले. इस कारण टीम बगैर जांच के वापस आ गयी.
प्रशासनिक टीम वहां की खुली दुकानों की सूची बनाने में जुट गयी है. हालांकि, पूर्व से भी अनुमंडल प्रशासन के पास सूची है. मालूम हो कि बागबाड़ी बाजार समिति में दुकान आवंटन में कुमार अनुज के अलावा तत्कालीन सदर अनुमंडल कार्यालय के गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, बाजार समिति में कार्यरत कर्मी राजेश जायसवाल, परिचारी नारायण दास तथा एक गैर व्यक्ति पिंटू कुमार का नाम सामने आया था. प्रशासनिक जांच सहित निगरानी जांच में भी सरकारी कर्मी मुकेश कुमार, नारायण जायसवाल, नारायण दास ने मुख्य तौर पर बताया था कि वे समिति कार्यालय में आये आवेदन से एकत्रित राशि को कभी शाम में तो कभी सुबह में सदर अनुमंडल पदाधिकारी के आवास पर देते थे. इस राशि का कोई हिसाब-किताब उक्त कर्मियों के पास नहीं है.
सैंडिस के स्टेडियम के निर्माण में मिट्टी का भी हो रहा हिसाब-किताब
सैंडिस स्टेडियम के निर्माण में वहां से निकाली गयी मिट्टी कहां गयी, इस बारे में भी पड़ताल शुरू हो गयी है. बताया जाता है कि तत्कालीन उप विकास आयुक्त अमित कुमार के नेतृत्व में जो टीम सैंडिस स्टेडियम की जांच कर रही थी, उससे भी सहयोग लिया जा रहा है. हालांकि, टीम ने अपनी रिपोर्ट भी दी है, जिसके आधार पर प्रपत्र क गठित हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement