विद्युतीकरण टोलों में दिया जा रहा बिजली का कनेक्शन
Advertisement
फ्रेंचाइजी एरिया के तीन टोलों में पहुंची बिजली
विद्युतीकरण टोलों में दिया जा रहा बिजली का कनेक्शन भागलपुर : फ्रेंचाइजी एरिया में विद्युत विहीन टोलों को रोशन करने का काम तेजी से किया जा रहा है. यह काम फ्रेंचाइजी व्यवस्था समाप्त होने के साथ एसबीपीडीसीएल ने शुरू कराया है. इसके तहत तीन प्रखंड के तीन टोलों में यानी, जगदीशपुर के मकससपुर, पीरपैंती के […]
भागलपुर : फ्रेंचाइजी एरिया में विद्युत विहीन टोलों को रोशन करने का काम तेजी से किया जा रहा है. यह काम फ्रेंचाइजी व्यवस्था समाप्त होने के साथ एसबीपीडीसीएल ने शुरू कराया है. इसके तहत तीन प्रखंड के तीन टोलों में यानी, जगदीशपुर के मकससपुर, पीरपैंती के रामनगर एवं गोराडीह व सबौर प्रखंड के सीमा क्षेत्र के तहबलनगर टोला में विद्युतीकरण कार्य पूरा हो गया है. साथ ही बिजली भी पहुंच गयी है. केवल हर घर रोशन होना बाकी है. इन टोलों में लोगों को बीपीएल एवं एपीएल का बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है. टोलों की आबादी के हिसाब से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप हुआ है. जरूरत के हिसाब से एक से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है.
साथ-साथ हो रहा सर्वे और विद्युतीकरण : जिले में अब कोई गांव विद्युत विहीन नहीं है. इनके केवल टोले बचे हैं, जिसका विद्युतीकरण होना बाकी है. विद्युतीकरण कार्य प्रगति पर है. एसबीपीडीसीएल फ्रेंचाइजी एरिया में सर्वे और विद्युतीकरण कार्य साथ-साथ कर रहा है. अधिकारी की मानें, तो 2018 दिसंबर तक फ्रेंचाइजी एरिया के सभी टोलों में बिजली पहुंचा दी जायेगी. साथ ही हर घर को रोशन कर दिया जायेगा.
अभी मिलेगा मुफ्त कनेक्शन, बिल के साथ वसूली जायेगा सिक्यूरिटी डिपोजिट
विद्युतीकरण टोलों में बीपीएल और एपीएल को अभी मुफ्त में कनेक्शन दिया जा रहा है. मगर, एपीएल वालों से सिक्यूरिटी डिपोजिट, सर्विस चार्ज एवं आवेदन शुल्क बिल के साथ वसूली जायेगी. वसूली जाने वाली राशि किस्तों में होगी.
तीन प्रखंड के तीन टोलों का विद्युतीकरण कार्य पूरा हो गया है. बिजली का कनेक्शन दिया जा रहा है. विद्युतीकरण टोलों के हर घर रोशन होंगे. इसके अलावा बाकी के टोलों का सर्वे और विद्युतीकरण साथ-साथ किया जा रहा है. इस साल के अंत तक सभी बचे हुए टोलों में बिजली पहुंचा दी जायेगी.
सुनील गावस्कर, कार्यपालक अभियंता (परियोजना), एसबीपीडीसीएल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement