23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेताजी की मनायी जयंती, बंगाली समिति ने निकाली प्रभात फेरी, लगाया रक्तदान शिविर

भागलपुर : सुभाष चंद्र बोस की 120वीं जयंती पर बंगाली समिति की ओर से मशाकचक स्थित दुर्गाबाड़ी के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. ब्लड बैंक से कांउसलर सैयद नूर शम्स आरफीन सहित राजेश कुमार, उत्तम कुमार, प्रिंस, विश्वदीप, केशव कुमार, नंदनी कुमारी, संतोष कुमार, मृत्युंजय कुमार व अन्य थे. 150 यूनिट ब्लड […]

भागलपुर : सुभाष चंद्र बोस की 120वीं जयंती पर बंगाली समिति की ओर से मशाकचक स्थित दुर्गाबाड़ी के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. ब्लड बैंक से कांउसलर सैयद नूर शम्स आरफीन सहित राजेश कुमार, उत्तम कुमार, प्रिंस, विश्वदीप, केशव कुमार, नंदनी कुमारी, संतोष कुमार, मृत्युंजय कुमार व अन्य थे. 150 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया. समिति की ओर से प्रभात फेरी निकाली गयी.
दुर्गाचरण उच्च विद्यालय के प्रांगण से प्रभात फेरी निकाली गयी. अध्यक्ष डाॅ रत्ना मुखर्जी व उपाध्यक्ष डाॅ सोमेन चटर्जी ने झंडा दिखा कर प्रभात फेरी को रवाना किया. प्रभात फेरी का नेतृत्व में समिति के सचिव जयजीत घोष ने किया. इस अवसर पर दुर्गाबाड़ी में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक सुशील मानसिंह खोपड़े ने किया. इस अवसर पर आइएमए के अध्यक्ष डाॅ एसपी सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सर्राफ, डाॅ शंकर, अमित राय, रतन साहा, श्यामापद बागची, नसीमा व अन्य उपस्थित थे. प्रभात फेरी में आलोक अग्रवाल, विनाेद कुमार बैद, बॉबी देवनाथ, मौसमी घोष आदि शामिल थे. बंगाली समिति चंपानगर शाखा की ओर से ठाकुरबाड़ी से प्रभात फेरी निकाली गयी. महाशय ड्योढ़ी में नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. बंगाली एसोसिएशन की ओर से भी नेताजी की जयंती मनायी गयी. नेताजी सुभाष युवा समिति व बंगाली समिति बरारी शाखा के सहयोग से किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष तापस घोष ने किया. कार्यक्रम में अशोक चंद सरकार, तपन चंद दास, सबिता राजवंशी व अन्य उपस्थित थे.
संविधान जागरूकता कार्यक्रम 26 तक: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिन पर संविधान जागरूकता का कार्यक्रम हुआ. पीस सेंटर परिधि के बैनर तले यह कार्यक्रम 26 जनवरी तक चलेगा. इस अवसर पर संविधान के प्रस्तावना और मौलिक अधिकार प्रदर्शित किया गया और इस पर संवाद भी हुआ. सभा को उदय, राहुल, ललन, मनीष, सुषमा आदि ने संबोधित किया.
माल्यार्पण व पुष्पांजलि
भागलपुर. एआइडीएसओ ने मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी. टीएनबी कॉलेज गेट पर कॉलेज इकाई ने नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि की. नाथनगर स्थित सुभाष चौक पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. कॉलेज में संयोजक टार्जन कुमार, कर्मचारी रामू मंडल, प्रियंका कुमारी, चंदन कुमार, आशीष और नाथनगर में दीपक कुमार मंडल, देवाशीष बनर्जी, डॉ जयंत जलद, डॉ वसीम रजा, रवि कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
टॉपर स्कॉलर में मनी जयंती
भागलपुर. टॉपर स्कॉलर स्कूल में सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. निदेशक नयन कुमार सिंह ने नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. मौके पर शिक्षक शुभम कुमार, चक्रधर श्रीवास्तव, आश्का सिंह, नवनीत कुमार, नवीन कुमार सिंह, मो नैयर आजम आदि ने संबोधित किया.
नेताजी सांझी विरासत पर गोष्ठी
भागलपुर. सफाली युवा क्लब की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मंगलवार को नेताजी सांझी विरासत पर गोष्ठी हुई. प्रो फारुक अली ने कहा कि जंगे आजादी में नेताजी ने अहम भूमिका निभायी थी. मौके पर सोनी कुमारी, संतोष कुमार, नंदकिशोर आदि उपस्थित थे. नेहरू युवा केंद्र ने भी कार्यालय परिसर में जयंती मनायी. अध्यक्षता ताड़र कॉलेज के व्याख्याता प्रो राजेश मिश्रा ने की. चित्र पर माल्यार्पण किया. मौके पर नवल किशोर पासवान भी मौजूद थे.
संगोष्ठी व दीपोत्सव
भागलपुर. अभाविप कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी. खरमनचक में नगर एसडीएफ इकाई की ओर से संगोष्ठी हुई. प्रो कामाख्या प्रसाद ने युवा पीढ़ी को सुभाष चंद्र बोस के नक्शे कदम पर चल कर बेहतर भारत का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया. लाजपत पार्क स्थित प्रतिमा पर दीपोत्सव हुआ. यहां प्रो शैलेश्वर प्रसाद ने कहा कि नेताजी के आदर्श से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए. नाथनगर में इकाई के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया.
नाथनगर में िनकाली रैली
नाथनगर. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मंगलवारको मधुसुदनपुर क्षेत्र के मध्य विद्यालय मनोहरपुर में रैली निकाली गयी. उद्घाटन क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक फूलबाबू चौधरी ने किया. मौके पर प्रमुख संगीता कुमारी, निस्फअम्बे पंसस जय प्रकाश मंडल, भविष्य यादव, कामदेव प्रसाद चौरसिया, अनिल कुमार मंडल, अजित प्रसाद लाल, दिनेश कुमार, प्रणव कुमार मिश्रा, गंगाधर मिश्र, सकीना खातून, रवींद्र कुमार, विपिन बिहारी सिंह, ब्रह्मदेव रंजन, सुनील कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
बच्चों में उपहार वितरित
भागलपुर. समृद्धि महिला कल्याण समिति, भागलपुर के स्थानीय कार्यालय उर्दू बाजार रिकाबगंज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता संस्था के जिलाध्यक्ष किशुन दास ने की. संस्था की ओर से सचिव इंद्र देवी ने बालक-बालिकाओं में कॉपी-पेंसिल का वितरण किया गया. उपहार लेने वालों में रोशन कुमार, अर्चना कुमारी, सौरभ कुमार, आशा कुमारी, सोनी कुमारी, प्रिया कुमारी, गुलशन कुमार, अमन कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें