18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुर्सी को लकी माना, लेकिन आय से अधिक संपत्ति का हो गया केस

भागलपुर : हाल ही में (वर्ष 2018) तबादला होने पर अपने भागलपुर कार्यालय से कुर्सी लेकर जमुई जानेवाले खनिज विकास पदाधिकारी गोपाल साह के लिए वह कुर्सी पिछले वर्ष 2017 में भी लकी साबित नहीं हुई थी. न तो वे कुर्सी छोड़ते हैं और न ही विवाद उनका पीछा छोड़ता है. पिछले वर्ष उन पर […]

भागलपुर : हाल ही में (वर्ष 2018) तबादला होने पर अपने भागलपुर कार्यालय से कुर्सी लेकर जमुई जानेवाले खनिज विकास पदाधिकारी गोपाल साह के लिए वह कुर्सी पिछले वर्ष 2017 में भी लकी साबित नहीं हुई थी. न तो वे कुर्सी छोड़ते हैं और न ही विवाद उनका पीछा छोड़ता है. पिछले वर्ष उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज हो गया था, जिसका अनुसंधान चल रहा है.
भागलपुर के तत्कालीन खनिज विकास पदाधिकारी गोपाल साह पर पिछले वर्ष 27 जुलाई को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला विजिलेंस इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के पटना स्थित थाने में दर्ज हुआ था. निगरानी थाना कांड संख्या 59/17 में गोपाल साह पर आरोप है कि 68 लाख 15 हजार 758 रुपये की आय से अधिक की संपत्ति अर्जित की है. विजिलेंस अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. गोपाल साह उस वक्त भी भागलपुर कार्यालय में उसी कुर्सी पर बैठा करते थे, जिसे वे लकी मानते थे.
क्या है मामला
दफ्तर भले ही बदल जाये, लेकिन कुर्सी वही रहेगी. भागलपुर के तत्कालीन खनिज विकास अधिकारी गोपाल साह ऐसा ही मानते हैं. वह जहां-जहां जाते हैं, अपनी स्पेशल कुर्सी साथ लेकर चले जाते हैं. इस कारण उनकी कुर्सी की काफी चर्चा है. कुर्सी के लिए लड़ाई तक कर लेते हैं.
हाल ही में जमुई से खनिज विकास पदाधिकारी घनश्याम झा जब योगदान देने भागलपुर आये, तो उन्हें भागलपुर के खनिज विकास पदाधिकारी गोपाल साह ने न तो प्रभार दिया और न कुर्सी. आखिरकार घनश्याम झा को नयी कुर्सी खरीदनी पड़ी. वे जब प्रतिनियुक्ति पर योगदान देने भागलपुर आये थे, उस समय भी अपनी लकी कुर्सी साथ लाये थे. भोजपुर के कार्यालय में जब प्रभारी सहायक निदेशक थे और जून 2017 में भागलपुर स्थानांतरण हुआ था, तो वहां भी कुर्सी को लेकर विवाद हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें