23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तातारपुर, परबत्ती समेत 116 मोहल्ले-गांवों पर रहेगी पुलिस की नजर

शासन के निर्देश के बाद संवेदनशील मोहल्ले-गांवाें पर नजर रखने के लिए हरकत में आयी पुलिस टीम भागलपुर : सरस्वती पूजा को लेकर शासन सतर्क-सजग है. बीते साल की तरह लोदीपुर थाना क्षेत्र के सूर्यमहल पोखर जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए विशेष शाखा बिहार के पुलिस अधीक्षक (जी) का फरमान आइजी भागलपुर […]

शासन के निर्देश के बाद संवेदनशील मोहल्ले-गांवाें पर नजर रखने के लिए हरकत में आयी पुलिस टीम
भागलपुर : सरस्वती पूजा को लेकर शासन सतर्क-सजग है. बीते साल की तरह लोदीपुर थाना क्षेत्र के सूर्यमहल पोखर जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए विशेष शाखा बिहार के पुलिस अधीक्षक (जी) का फरमान आइजी भागलपुर जोन सुशील मान सिंह खाेपड़े, डीआइजी भागलपुर रेंज विकास वैभव, डीएम आदेश तितरमारे, एसएसपी मनोज कुमार के पास आ चुका है. पत्र में कहा गया है कि भागलपुर जिले के 13 थाना क्षेत्र के 116 मोहल्ला-गांव संवेदनशील हैं.
इस लिहाज से इन स्थानों पर खाकी का पहरा कड़ा किया जाये. लोदीपुर थाना क्षेत्र के सूर्यमहल पोखर पर विसर्जन के दौरान अक्सर विवाद होता है. यहां सतर्कता बरतना बहुत ही जरूरी है. जगदीशपुर के गोहरिया पासवान टोला में स्थापित होनेवाली प्रतिमा को विसर्जन के लिए चांदन नदी ले जाया जाता है, जो कि एक कॉजी लौंगाय से होकर जाती है. इसका विरोध गांव वालों द्वारा अक्सर किया जाता है. सूचना है कि इन स्थानों पर इस साल भी अप्रिय वारदात हो सकती है, ऐसे में यहां पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किये जायें.
दोषी के खिलाफ कार्रवाई
संवेदनशील स्थानों पर स्थापित होने वाली सरस्वती प्रतिमा की पूजा तिथि से लेकर विसर्जन तक संबंधित थाने के थानेदारों व बीट के सिपाही की जिम्मेदारी होगी. सतर्कता, सजगता व गश्ती के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है. बावजूद अगर अनहोनी हुई तो दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
मनोज कुमार, एसएसपी भागलपुर
सरस्वती पूजा को ले नौ थाना क्षेत्रों के 116 स्थान संवेदनशील घोषित
कोतवाली थाना : स्टेशन चौक, तातारपुर, परबत्ती, कोतवाली चौक, सराय, असानंदपुर, तिलकामांझी, नाथनगर, खंजरपुर, अलीगंज, नया बाजार, शंकर टॉकिज, एसएम कॉलेज, आदमपुर.
लोदीपुर थाना : लोदीपुर, जगतपुर, लालूचक, बाघमारा, कोयला बसंतपुर, अगरपुर, आनंदपुर, श्रीरामपुर डीह, चौधरी टोला, नवटोलिया, गदहेतिया, अगरपुर साहू टोला.
औद्योगिक (जीरोमाइल) थाना : गोपालपुर, रानी तालाब, मीराचक, इंजीनियरिंग कॉलेज, सबौर, बहादुरपुर, मंसूरपुर, फतेहपुर.
हबीबपुर थाना : सतघरा, एतवारी हाट, आनंदनगर कॉलोनी, राउतवारा, हबीबपुर, हरिजन टोला.
जगदीशपुर थाना : जगदीशपुर बाजार, मोहद्दीपुर, कुशवाहा महादलित टोला, बैजानी, सैनो, सैदपुर, अराजी, कनकैथी.
सबौर थाना : लहेरी टोला, रजंदीपुर, खनकित्ता, गरघो, बंशीटीकर, कृषि विश्वविद्यालय, हरिजन टोला, राजपुर, सुल्तानपुर, कुरपट, सबौर शीतला स्थान.
गोराडीह थाना : मध्य विद्यालय बड़ी जमीन, चंदाचक, नदियावां, खैरवा, गोराडीह, मोहनपुर.
सुलतानगंज थाना : सुलतानगंज बाजार, अब्बूगंज, मसदी, बेलारी खानपुर, पिपरा, श्यामपुर.
बाथ थाना : नयागांव, बाथ, कुमैथा, रसीदपुर, ऊंचागांव, धानी बेलारी खानपुर, पिपरा, श्यामपुर.
अकबरनगर थाना: पैन, अकबरनगर, इंगलिश चिचरौल, श्रीरामपुर, खेरहिया, मुकुंदपुर, भवनाथपुर, बड़ी भवनाथपुर.
सजौर थाना : सजौर, दरियापुर, डीह, नवटोलिया, राधानगर, गोबरॉय, छिटकिया, बड़गांव, दासपुर कमलपुरा, रतनपुरा.
कहलगांव थाना: कहलगांव स्टेशन चौक, पुरानी बाजार, शिवकुमारी, पूरब टोला, एकचारी चांदपुर, भेलसर पानी टंकी, एकडाड़ा, किशनदासपुर, अलीपुर नवादा, अंंतीचक, नंदगोला पकड़िया, मधुबन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें