30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…बिकता है लड़का शर्मिंदा क्यों है लड़की

रिश्ते दिल से जुड़ते हैं पैसे से नहीं 272 किमी रूट में साढ़े तीन लाख विद्यार्थी-शिक्षक हुए शामिल सर्दी की परवाह किये बिना सरकारी-निजी स्कूलों के पहुंचे विद्यार्थी भागलपुर : बिकता है लड़का, शर्मिंदा क्यों है लड़की, औकात लड़के की ही दिखती, बाजार में लड़की नहीं बिकती… भागलपुर जिले के सोलह प्रखंडों में 272 किमी […]

रिश्ते दिल से जुड़ते हैं पैसे से नहीं
272 किमी रूट में साढ़े तीन लाख विद्यार्थी-शिक्षक हुए शामिल
सर्दी की परवाह किये बिना सरकारी-निजी स्कूलों के पहुंचे विद्यार्थी
भागलपुर : बिकता है लड़का, शर्मिंदा क्यों है लड़की, औकात लड़के की ही दिखती, बाजार में लड़की नहीं बिकती… भागलपुर जिले के सोलह प्रखंडों में 272 किमी में बनी मानव शृंखला में साढ़े तीन लाख शिक्षक और बच्चों ने शामिल होकर बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज बुलंद किया. हर प्रखंड से सेक्टर वाइज स्कूलों की टैगिंग की गयी थी.
सुबह 11 बजे से ही स्कूल के शिक्षक और अभिभावक रूट पर पहुंच गये. सर्दी की परवाह किये बिना सरकारी और निजी स्कूल के शिक्षक और छात्र सामाजिक कुरीति को मिटाने के लिए इस अभियान में शामिल हुए. स्कूली ड्रेस पहने बच्चे हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर थे जिस पर लिखा था. रिश्ते दिल से जुड़ते हैं पैसे से नहीं.
शहर में 12 किमी में शृंखला : शहर में 12 रूटों पर 12 किमी लंबी लाइन लगी. प्रशासन ने निर्जन स्थल विक्रमशिला के लिए विशेष योजना बनायी थी. निर्जन होने के बावजूद वहां लोगों की सघन भीड़ थी. तिलकामांझी चौक से जीरोमाइल तक जितनी भीड़ नहीं थी, उससे दोगुनी भीड़ जीरोमाइल से विक्रमशिला पुल तक थी.
नगर आयुक्त खुद लगवा रहे थे लाइन
विक्रमशिला पुल खाली न रह जाये इसलिए प्रशासन को इस रूट पर पूरा ध्यान था. नगर आयुक्त श्याम बिहारी सिंह मीणा खुद लाइन बनवा रहे थे. एक ही जगह अधिक भीड़ देख वह लोगों से पुल की ओर जाने की अपील कर रहे थे. एसडीएम सुहर्ष भगत व सिटी डीएसपी खुद तिलकामांझी से विक्रमशिला पुल तक रूट का मुआयना कर रहे थे.
महिला आइटीआइ में उमड़े सरकारी कर्मचारी
प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग को छोड़ बाकी सभी सरकारी विभागों के कर्मचारी सुबह 10 बजे महिला आइटीआइ पहुंच गये. महिला आइटीआइ से विक्रमशिला तक सरकारी कर्मचारी लाइन में लगे रहे.
बच्चे से बुजुर्ग तक सभी थे उत्साहित
कोहरे और ठंड में भी मानव शृंखला में लोग नजर आये. हर कोई मानव शृंखला के समर्थन में 10 बजे से ही चौक-चौराहों पर लोगों की भारी भीड़ जमा होने लगी थी. सबसे बड़ी बात यह थी कि 70 साल के अधिक उम्र के लोग, जिन्हें चलने में परेशानी थी, वह भी इस अभियान का हिस्सा बने. मानव शृंखला में शामिल स्कूल,कॉलेज की लड़कियां और महिलाओं के चेहरे पर इस अभियान को लेकर अधिक खुशी थी. वह दहेज प्रथा के स्लोगन बोल रही थी. मानव शृंखला के इस अभियान का हिस्सा हर कोई बनना चाह रहा था. मानव शृंखला अभियान में जिन लोगों ने हिस्सा नहीं लिया, उन लोगाें ने अपने घरों की छत पर खड़े होकर इस अभियान के हिस्सा बने. महिलाएं, पुरुष और छोटे बच्चों ने भी मानव शृंखला को देखा.
सामाजिक अभियान को दिया समर्थन
भागलपुर. बाल विवाह और दहेज के खिलाफ मानव शृंखला तय समय पर कचहरी चौक से मिरजानहाट रोड पर बनी. यह मानव शृंखला भागलपुर-हंसडीहा मार्ग (स्टेट हाइवे-19) पर पहुंच आगे बढ़ती चली गयी.
ठंड के बावजूद स्कूली बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों व महिलाआें में काफी उत्साह दिखा. मानव शृंखला को आगे बढ़ाने के लिए जहां कहीं भी व्यक्ति कम पड़ रहे थे, वहां लोग घरों से निकल कर कतार में एक-दूसरे का हाथ थाम बिहार सरकार के इस सामाजिक अभियान को अपना समर्थन दिया. भाेलानाथ पुल के नजदीक मध्य विद्यालय मुंदीचक के बच्चे पहुंच कतार को आगे बढ़ाया. अलीगंज चौक पर भाजपाई शशि मोदी सहित कार्यकर्ताओं ने कतार को आगे बढ़ाया.
सभी समाज के लोगों ने मिलकर लिया संकल्प
भागलपुर. घंटाघर चौक पर दिन 11:39 बजे थे. मानव शृंखला में झुनझुनवाला बालिका विद्यालय नवयुग विद्यालय की छात्र-छात्राएं हाथ में स्लोगन लिखा तख्ती लिये खड़े थे. अजंता सिनेमा के समीप पहुंचे, तो यहां पर नागरिक विकास समिति के पदाधिकारी मानव शृंखला में शामिल थे. फिर लोहिया पुल पर लायंस क्लब, अल्पसंख्यक समुदाय, स्टेशन चौक पर लोक जनशक्ति पार्टी व जैन समाज के लोग शामिल दिखे. इस तरह से मानव शृंखला में अलग-अलग समाज के बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं कंपकपाती ठंड में बाहर निकलीं और शहर के मुख्य मार्गों पर कतारों में आकर सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लिया. घंटाघर चौक से लोहिया पुल तक बिहारी समाज के लोग मिले-जुले रूप से खड़े मिले.
लोगों ने ‘नो दहेज, नो बाल विवाह’ का लगाया नारा
भागलपुर. यूं तो बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ सूबे के सीएम नीतीश कुमार ने हुंकार भरी, लेकिन इस अभियान को क्रांति की शक्ल युवाआें ने दे दिया. तिलकामांझी चौक से कचहरी चौक तक सड़क के किनारे खड़े लोगों ने एक दूजे का हाथ थाम ‘नो दहेज-नो बाल विवाह’ का नारा लगाया. इस दौरान आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े, डीएम आदेश तितरमारे, एसएसपी मनोज कुमार तिलकामांझी चौक से सर्किट हाउस तक लगातार मानीटरिंग कर रहे थे.
11:50 बजे अपने लाव-लश्कर के साथ जल संसाधन मंत्री सह प्रभारी मंत्री भागलपुर राजीव रंजन कुमार सिंह उर्फ ललन सिंह सर्किट हाउस से निकले और तिलकामांझी चौक पर बनी मानव शृंखला में शामिल हो गये.
समाज बनाने के लिए मिलकर करने होंगे काम
भागलपुर. मानव शृंखला में विवि प्रशासन, विभिन्न कॉलेज केशिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी व स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया. विवि गेट पर बनायी गयी मानव शृंखला में तिलकामांझी भागलपुर विवि के कुलपति प्रो नलिनी कांत झा, प्रतिकुलपति प्रो रामयतन प्रसाद, टीएनबी कॉलेज मुख्य सड़क पर प्राचार्य डॉ संजय कुमार चौधरी सहित कॉलेज के सभी शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं शामिल हुए. प्रतिकुलपति प्रो प्रसाद ने कहा कि दहेज प्रथा व बाल विवाह मुक्त बिहार बनाने के लिए समाज के सभी लोगों को मिल कर काम करने की आवश्यकता है. टीएनबी के प्राचार्य डॉ संजय कुमार चौधरी ने कहा कि दहेज प्रथा व बाल विवाह से मुक्ति से ही राज्य व देश का विकास संभव है.
सीएम के इरादे को लोगों ने शृंखला से किया मजबूत
भागलपुर : मानव शृंखला ने बाल-विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों का जन समर्थन बटोरा और इसका रूप रविवार को भागलपुर मेें बनी मानव शृंखला में देखने को मिली.
घने कोहरे और ठंड के बावजूद सुबह 10 बजे से ही मानव-शृंखला के लिए लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी थी. साढ़े 10 बजे से ही कचहरी चौक पर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. कचहरी चौक पर मेयर सीमा साहा, पूर्व मेयर दीपक भुवानियां, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, संजय सिन्हा, साहिबा रानू सहित पार्षद उपस्थित थे. समाजसेवी राजीवकांत मिश्रा सहित हजारों की संख्या में कचहरी से घंटाघर तक लोगों की लाइन लगी थी. स्कूली बच्चे से लेकर अधिक उम्र के लोग मानव-शृंखला में खड़े थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें