कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कृषि विभाग व संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ की योजनाओं की समीक्षा
Advertisement
कृषि विकास पर खर्च संतोषजनक नहीं : मंत्री
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कृषि विभाग व संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ की योजनाओं की समीक्षा भागलपुर : भागलपुर में कृषि विकास को लेकर संतोषजनक खर्च नहीं हुआ है. इससे पता चलता है कि किसानों के बीच कितना काम हुआ है. विकास को लेकर खर्च में तेजी लाएं. यंत्र खरीद के लिए किसानों […]
भागलपुर : भागलपुर में कृषि विकास को लेकर संतोषजनक खर्च नहीं हुआ है. इससे पता चलता है कि किसानों के बीच कितना काम हुआ है.
विकास को लेकर खर्च में तेजी लाएं. यंत्र खरीद के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाये. योजनाओं की जानकारी पंचायत स्तर तक जाकर किसानों को पहुंचाएं. उक्त बातें कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने शुक्रवार को परिसदन में कृषि विभाग एवं संबद्ध विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कही. उन्होंने कहा कि जिले में स्पेशल क्रॉप जैसे कतरनी, जर्दालू, पपीता आदि की खेती करने वाले किसानों को चिह्नित किया जाये, ताकि उन्हें उनके उत्पादन और तकनीकी खेती के आधार पर सम्मानित व प्रोत्साहित किया जा सके.
एसी में बैठ कर नहीं, बल्कि किसानों के पास जाकर बनाएं योजना
मंत्री श्री कुमार ने कहा कि कोई भी योजना किसानों की जरूरत के अनुसार उनके बीच जाकर बनाएं न किएसी में बैठ कर. अनुमंडल स्तर पर भी किसान मेला लगाया जाये. इस मौके पर जेडीए शंकर चौधरी, जिला कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार झा, पौधा संरक्षण के वरिष्ठ पदाधिकारी रवींद्र कुमार, आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह, कृषि समन्वयक सदय कुमार सिंह, पशुपति नाथ, महेश कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement