33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रहमत से दुश्मनी, एक हुआ फेंकू व अंसारी गिरोह, बड़े गैंगवार की आशंका

भागलपुर : दक्षिणी क्षेत्र में विगत दिनों रहमत कुरैशी उर्फ रहमत मियां के बढ़ते वर्चस्व को देखते हुए फेकू मियां गिरोह और अंसारी गिरोह के एक होने की सूचना मिली है. वहीं दो दिन पूर्व मौलानाचक के समीप रेलवे लाइन किनारे दोनों गुटों के गुर्गों को एक साथ देखा गया है. दूसरी तरफ टिंकू मियां […]

भागलपुर : दक्षिणी क्षेत्र में विगत दिनों रहमत कुरैशी उर्फ रहमत मियां के बढ़ते वर्चस्व को देखते हुए फेकू मियां गिरोह और अंसारी गिरोह के एक होने की सूचना मिली है. वहीं दो दिन पूर्व मौलानाचक के समीप रेलवे लाइन किनारे दोनों गुटों के गुर्गों को एक साथ देखा गया है. दूसरी तरफ टिंकू मियां गैंग और फिरोज गैंग के बीच हुई गोलीबारी और बमबाजी के बाद फिरोज गैंग और रहमत गैंग के हाथ मिलाने की भी चर्चा है. मिली जानकारी के अनुसार टिंकू मियां ने अंसारी के साथ मिलकर रहमत से निपटने की तैयारी में है.

बीते तीन दशक से दक्षिणी क्षेत्र में कन्नाकेताब पर वर्चस्व और बूचड़खानों से लाखों रुपये की अवैध वसूली से शुरू हुई कहानी आज भी दक्षिणी क्षेत्र में जीवंत है. हालांकि तातारपुर इलाके में अपना लोहा मनवा चुका अंसारी गिरोह फिल्हाल शांत है. वहीं अंसारी गिरोह के कुछ सदस्य नशा के कारोबार में जुटे हुए हैं. वहीं पिछले दिनों रहमत पर कोर्ट हाजत में हुए हमले के बाद से ही अंसारी गिरोह और टिंकू मियां गिरोह (फेकू मियां गिरोह) एकजुट होना शुरू हो गया है. जानकारों का कहना है कि दस साल पूर्व फेकू मियां भी अंसारी और फेकू मियां गिरोह एक हुआ करता था.

जेल में तैयार हुआ कपिल गिरोह: विगत दिनों जेल में दो गुट के बीच पैसों के विवाद को लेकर हुए मारपीट के बाद जेल के भीतर ही पप्पू सोनार के अलावा एक और गिरोह बनकर तैयार हो गया. कुख्यात कपिल यादव द्वारा बनाये गये गिरोह में हीरू मियां को भी शामिल किया गया है. वहीं इसमें सागर, बिल्लू और सावन भी शामिल है. जेल में पप्पू सोनार गुट के रोहित साह, मन्ना यादव और अमित साह भी एकजुट हो गये हैं. हालांकि मारपीट की घटना के सभी कैदियों के वार्ड को बदल दिया गया है. जिसके बाद यह बताया जा रहा है कि घटना के बाद से दोनों गुटों के सदस्यों के बीच तनाव बढ़ गया है. वहीं दोनों गुटों ने जेल से बाहर मौजूद अपने अपने सदस्यों को आगाह कर दिया है. जेल से निकलते ही शहर में बड़े गैंगवार की आशंका जतायी जा रही है.
बाबा गिरोह का बढ़ता कद, फेंकू मियां गिरोह परेशान: दक्षिणी इलाके में हुसैनाबाद से सटे अलीगंज और कटघर इलाके में लगातार बाबा गिरोह का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है. मनीष अपहरण के बाद मनीष और कुमार गौरव उर्फ बाबा आमने सामने आ गये थे. करीब 15 दिनों तक दोनों के बीच चली रंजिश और इसमें हुई बमबाजी के बाद अब दोनों मनीष और बाबा के एकजुट होने की भी सूचना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें