भागलपुर: साइबर क्राइम रोकने को लेकर विचार-विमर्श के लिए साइबरफोर्ट के निदेशक अमित कुमार व सह निदेशक डॉ राजेश कुमार को गृह मंत्रलय के संयुक्त सचिव डॉ निर्मलजीत सिंह कलसी ने आमंत्रित किया था. 28 अप्रैल को नयी दिल्ली स्थित गृह मंत्रलय में मुलाकात हुई. निदेशक द्वय ने कलसी को साइबर सुरक्षा की भूमिका पर प्रकाश डाला. एक घंटे की वार्ता में इस दिशा में सरकार की गंभीरता को दर्शाया . यह मुलाकात साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में संस्था साइबरफोर्ट द्वारा किये जा रहे प्रयासों को जानने के उद्देश्य से हुई थी.
अमित कुमार ने बताया कि गृह मंत्रलय के संयुक्त सचिव देश की सुरक्षा में साइबर सुरक्षा की भूमिका को जानने का प्रयास कर रहे थे. उन्होंने भारत सरकार के सभी मंत्रलयों में साइबर अपराध को रोकने के लिए कर्मचारियों को जागरूक करने की जरूरत पर बल दिया. श्री कलसी साइबरफोर्ट टेक्लोलॉजी द्वारा ऑनलाइन एजुकेशन दिये जाने के प्रयास की सराहना की और आश्वस्त किया कि कुछेक कोरम को पूरा करने के बाद संस्था इसमें भागीदार हो सकती है.
डॉ राजेश कुमार ने जानकारी दी कि उनके द्वारा प्रजेंटेशन दिया गया था. इसमें संस्था द्वारा विभिन्न राज्यों में दिये गये प्रशिक्षण व अन्य गतिविधियां शामिल थी. कलसी साइबर क्राइम को रोकने की दिशा में एक कारगर कदम उठाने का प्रयास कर रहे हैं. इससे भारत इस क्षेत्र में मजबूती से अपनी पैठ बना सके. उनका व भारत सरकार द्वारा इस विषय के संदर्भ में जागरूकता निश्चित ही एक सराहनीय प्रयास है. उम्मीद है जल्द ही एक छोटे से शहर से शुरुआत करने वाली यह संस्था अपने देश हित में भी मददगार साबित होगी.