चार फरवरी को सीटीएस में होने वाली लिपिक भर्ती परीक्षा को लेकर डीआइजी ने की बैठक
Advertisement
परीक्षा के दिन डीआइजी खोलेंगे प्रश्नपत्र का सील
चार फरवरी को सीटीएस में होने वाली लिपिक भर्ती परीक्षा को लेकर डीआइजी ने की बैठक भागलपुर : चार फरवरी को पुलिस विभाग में खाली पड़े लिपिक पद की परीक्षा को लेकर पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने अभी से ही कमर कस लिया है. गुरुवार को अपने कार्यालय में तैयारी बैठक को लेकर डीआइजी […]
भागलपुर : चार फरवरी को पुलिस विभाग में खाली पड़े लिपिक पद की परीक्षा को लेकर पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने अभी से ही कमर कस लिया है. गुरुवार को अपने कार्यालय में तैयारी बैठक को लेकर डीआइजी मुंगेर व भागलपुर रेंज विकास वैभव ने एसएसपी भागलपुर मनोज कुमार, एसपी नवगछिया पंकज कुमार सिन्हा, सीटीएस नाथनगर के प्राचार्य अभय लाल से विचार-विमर्श किया. बैठक में चर्चा हुई कि इस परीक्षा में करीब 200 अभ्यर्थी शामिल होंगे. सीटीएस में बने परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था में कोताही न हो,
इसके लिए आवश्यक निर्देश सीटीएस प्राचार्य को डीआइजी ने दिया. जरूरत के हिसाब से सुरक्षा का इंतजाम एसएसपी को करने को कहा गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि परीक्षा को लेकर पूरी गोपनीयता बरती जायेगी. परीक्षा को लेकर चार सेट में पेपर बनेगा. इसकी जानकारी सिर्फ डीआइजी, एसएसपी भागलपुर, एसपी नवगछिया को होगी. यहां तक चार फरवरी को परीक्षा शुरू होने से चंद घंटा पहले पेपर का सील डीआइजी स्वयं खाेलेंगे. उनके साथ मौजूद एसएसपी भागलपुर व एसपी नवगछिया इस बात की तस्दीक करेंगे कि कहीं इस सील से छेड़छाड़ तो नहीं की गयी है. इसके बाद पेपर को परीक्षा केंद्र सीटीएस नाथनगर भेजा जायेगा.
पूर्व में परीक्षा से पहले ही चुरा लिया गया था पेपर. वर्ष 2015-1 6 में आयोजित परीक्षा से पहले ही परीक्षा का पेपर चोरी हो गया था. इस बात को लेकर बहुत हंगामा हुआ था. पेपर चोरी करने के संदिग्धाें की लिस्ट में डीआइजी कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी भी था. इसलिए इस बार परीक्षा की गोपनीयता व पेपर की सुरक्षा को लेकर डीआइजी ने मुकम्मल तैयारी की है.
परीक्षा की वीडियोग्राॅफी
परीक्षा शुरू होने से चंद घंटे पहले पेपर का सील एसएसपी भागलपुर व एसपी नवगछिया के समक्ष खोला जायेगा. परीक्षा की वीडियोग्राॅफी करायी जायेगी. प्रश्न पत्र की कड़ी सुरक्षा रहेगी.
विकास वैभव, डीआइजी भागलपुर एवं मुंगेर रेंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement