17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक मशीन ले फ्री सिम बांटने पहुंचे साइबर अपराधी

ग्रामीणों के खाते से पैसे ट्रांसफर के बाद पकड़ाये शाितर साइबर अपराधियों के लिए फोन पर पैसे उड़ाने का तरीका हुआ पुराना अब गांव में पहुंच ग्रामीणों को झांसा देकर बनाते हैं अपना शिकार भागलपुर/पीरपैंती : पीरपैंती के इशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के प्यालापुर पंचायत स्थित विकास नगर उर्फ विशाल गांव में साइबर अपराधी ग्रामीणों […]

ग्रामीणों के खाते से पैसे ट्रांसफर के बाद पकड़ाये शाितर

साइबर अपराधियों के लिए फोन पर पैसे उड़ाने का तरीका हुआ पुराना
अब गांव में पहुंच ग्रामीणों को झांसा देकर बनाते हैं अपना शिकार
भागलपुर/पीरपैंती : पीरपैंती के इशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के प्यालापुर पंचायत स्थित विकास नगर उर्फ विशाल गांव में साइबर अपराधी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गये. वहीं साइबर अपराधियों द्वारा गांव में फ्री में मोबाइल सिम बांटने के नाम पर लोगों के बैंक खातों का पासबुक और एक छोटे बायोमीट्रिक मशीन पर ग्रामीणों का फिंगर प्रिंट लेकर उनके खाते से पैसे उड़ा रहा था. वहीं ग्रामीणों को शक होने पर लोगों ने एक शातिर को पकड़ लिया वहीं अन्य शातिर भागने में सफल रहे. खबर लिखे जाने तक थानाध्यक्ष को इस बात की जानकारी नहीं थी.
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार दोपहर मारुति जेन गाड़ी पर सवार होकर करीब पांच युवक फ्री में सिम बांटने के नाम पर लैपटॉप, प्रिंटर, बायोमीट्रिक मशीन समेत अन्य आधुनिक मशीनों के साथ गांव पहुंचे थे. उन्होंने गांव के ही एक चौक पर गाड़ी में बैठ कर फ्री सिम और उसके साथ ऑफर होने का झांसा दिया. फ्री सिम पाने के लिए ग्रामीणों को अपने साथ बैंक पासबुक, आधार कार्ड लाने को कहा. देखते ही देखते फ्री सिम पाने के लिए लोगों का तांता लग गया. बैंक पासबुक और आधार कार्ड का डिटेल देने के बाद उक्त शातिर बायोमीट्रिक मशीन पर सभी के उंगलियों का निशान ले रहा था. इसी बीच एक व्यक्ति ने जैसे ही अपने दस्तावेज और फिंगर प्रिंट दिया उसके खाते से करीब दो हजार रुपये ट्रांसफर का मैसेज मोबाइल पर आया. जब तक ग्रामीण इस बात को समझ पाते तब तक तीन शातिर वहां से भाग खड़े हुए.
वहीं ग्रामीणों ने दो शातिरों को बंधक बना उनकी कार और मशीनों को अपने पास रख लिया. कुछ देर पिटाई के बाद शातिर कुछ ग्रामीणों को पैसा लौटाने की बात कह कर भागने का प्रयास करने लगा. पर ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. मगर दो घंटे बाद भी जब पुलिस गांव नहीं पहुंची तो लोग बंधक बने शातिरों को लेकर थाना पहुंच गये.
शातिरों ने खुद को हाजीपुर निवासी बताया. इससे पूर्व दौलतपुर निवासी साजन देवी ने भी इसी तरह का आरोप लगते हुए इशीपुर थाना में आवेदन देकर जांच की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें