17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर संक्रांति आज, लगेगा चूड़ा-दही का भोग

दूध 100, दही 150, तिलवा व चूड़ा 80, 40 रुपये किलो लाखों के बिके तिलकुट, कतरनी चूड़ा, दूध व दही भागलपुर : पारंपरिक तरीके से लोग रविवार को मकर संक्रांति का पर्व मनायेंगे. हालांकि कई स्थानों पर 15 जनवरी सोमवार को भी यह पर्व मनाया जायेगा. शनिवार को बाजार में ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की. […]

दूध 100, दही 150, तिलवा व चूड़ा 80, 40 रुपये किलो

लाखों के बिके तिलकुट, कतरनी चूड़ा, दूध व दही
भागलपुर : पारंपरिक तरीके से लोग रविवार को मकर संक्रांति का पर्व मनायेंगे. हालांकि कई स्थानों पर 15 जनवरी सोमवार को भी यह पर्व मनाया जायेगा. शनिवार को बाजार में ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की. मकर संक्रांति को लेकर दूध, दही, तिलवा, तिल के भाव आसमान छू रहे थे, तो मटर, टमाटर व फूल गोभी के भाव दोगुने हो गये थे.
प्रचंड ठंड में भी लोग पहुंचे बाजार : प्रचंड ठंड के बावजूद मकर संक्रांति को लेकर बाजार में लोगों की इतनी भीड़ उमड़ी कि पैदल चलना मुश्किल हो रहा था. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों व फुटपाथ पर तिलकुट, तिलवा, मालभोग व कतरनी चूड़ा, तिल, गुड़, लाई आदि की दुकानें सजायी गयी थी. मुख्य बाजार स्थित वेराइटी चौक, इनारा चौक, आनंद चिकित्सालय रोड, तिलकामांझी चौक आदि में मकर संक्रांति का रौनक देखते ही बन रहा था. बाजार में लाखों का कारोबार हुआ. तिलकुट दुकानदार संजय कुमार ने बताया कि एक दिन पहले ग्राहकों के आर्डर पूरा करने की फुर्सत नहीं है. अधिकतर ग्राहक तुरंत बनाया तिलकुट की ही मांग कर रहे थे.
मालभोग 80, कतरनी 65, सोनम 40 और सामान्य चूड़ा 30 रु प्रति िकलो : चूड़ा व चावल व्यवसायी चंदन विश्वास ने बताया कि मालभोग चूड़ा 80 रुपये किलो बिके और कतरनी 65 रुपये किलो. पहले ही 55 से बढ़कर कतरनी चूड़ा 60 हो गया था. मकर संक्रांति पर असली कतरनी कह 65 रुपये किलो तक बेचा गया. कतरनी जैसा ही चूड़ा सोनम व संभा 40 रुपये किलो बिके, जो पांच से आठ रुपये किलो तक सामान्य दिन से अधिक भाव रहा. मोटा चूड़ा 25 रुपये प्रति किलो मिल रहे थे, जो 30 रुपये किलो तक बिके.
लोग आज पारंपरिक तरीके से मनायेंगे मकर संक्रांति
फूलगोभी व मटर 40 रुपये किलो
मकर संक्रांति को लेकर सब्जी मंडियों में भी रौनक बढ़ गयी थी. लोग फूलगोभी, टमाटर, मटर और धनिया पत्ती खरीद रहे थे. शहर के मुख्य सब्जी मंडी में 40 रुपये किलो मटर, 30 रुपये किलो टमाटर, फूल गोभी 40 से 50 रुपये जोड़ा बिका. दो दिन पहले तक पांच रुपये पाव बिकने वाली धनिया पत्ती आदमपुर सब्जी मंडी में पांच रुपये सौ ग्राम बिकी. इस मंडी में फूल गोभी 40 रुपये किलो बिक रहे थे. दुकानदार खुद कह रहे थे, कि यही सब्जी सोमवार से दोगुने कम दाम में बिकेगा.
घाट गंदा, कैसे बोलेंगे हर-हर गंगे
मकर संक्रांति पर नगर निगम ने सफाई के नाम पर केवल बरारी पुल घाट की सफाई की है. ब्लीचिंग का छिड़काव दिखावे के लिए किया गया है. घाट पर कीचड़ जमा है. बरारी सीढ़ी घाट पर कचरे का ढेर लगा है. घाट पर ही मोहल्ले का गंदा नाला बहाया गया है. हर जगह गंदगी का अंबार है. श्रद्धालु इस गंदगी से गुजरकर ही गंगा में डुबकी लगायेंगे. श्रद्धालुओं का कहना था कि मकर संक्रांति पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान को उमड़ेगी. मकर संक्रांति पर गंगा-यमुना, संगम व पवित्र नदी या सरोवर में स्नान कर दान-ध्यान करना चाहिए, यह विशेष फलदायी है.
तिलवा का भाव 10 रुपये चढ़ा
अभी तक तिलकुट 120 से 400 रुपये प्रति किलो बिके. तिलवा-तिलकतरी दो दिन पहले 65 से 70 रुपये किलो बिक रहे थे, वहीं आज हर जगह 80 रुपये किलो हो गये थे. गुड़ 40 रुपये किलो, सूखा गुड़ 50 से 60, मिठाई गुड़ 80 रुपये किलो बिके. तिल का लड्डू 250 से 300 रुपये किलो, अलग-अलग क्वालिटी के तिल 100 से 140 रुपये किलो बिके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें