भागलपुर: यतीमखाना इसलामिया की अवैध रूप से बेची गयी जमीन मामले में जिला सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ मजहर अख्तर शकील को बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने पटना बुलाया है. डॉ शकील ने बताया कि जून के पहले सप्ताह में वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के साथ उनकी बैठक होगी. बैठक में यतीमखाना को वक्फ की बेची गयी जमीन पर चर्चा होगी.
जिले के अन्य जगहों पर वक्फ की जमीन पर भू-माफिया द्वारा किया गया जबरन कब्जा पर भी चर्चा होगी. भू-माफिया से किस तरह जमीन को वापस लिया जाये, इस पर आगे की की रणनीति बनायी जायेगी. यतीमखाना इसलामिया बचाव संघर्ष समिति का एक शिष्टमंडल जमीन रजिस्ट्रार से मिल कर केबाला रद्द करने की मांग की है.
शिष्टमंडल ने आवेदन देकर कहा कि यतीमखाना इसलामिया की जिछो स्थित 27 बीघा जमीन का फर्जी कागजात बना कर भू-माफिया को कुछ लोगों ने गैर कानूनी तौर पर बेचा है. जमीन के सारे कागजात फर्जी बनाये गये है. कानूनी पहल करते हुए केबाला को तुरंत रद्द किया जाये.यह जमीन 1936 ई में वक्फ बोर्ड को दान में दी गयी है. शिष्टमंडल में मो गुलाम शब्बीर उर्फ पप्पू, भोला खान, तारीक मंजूर अधिवक्ता, मजहरूल हक शामिल थे.