17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस लाइन परिसर में गंदगी, डीआइजी नाराज, कहा- तुरंत करें स्थिति में सुधार

डीआइजी पुलिस लाइन परिसर निरीक्षण में दिये कई निर्देश, एसएसपी के साथ लाइन स्थित हर भवन का लिया जायजा इशाकचक थाना के पास बन रहे महिला पुलिस बैरक का भी किया निरीक्षण – पुलिस लाइन डीएसपी से निरीक्षण में अनुपस्थित रहने पर मांगा स्पष्टीकरण पुलिस लाइन में नये भवन और भागलपुर पुलिस को नये वाहन […]

डीआइजी पुलिस लाइन परिसर निरीक्षण में दिये कई निर्देश, एसएसपी के साथ लाइन स्थित हर भवन का लिया जायजा

इशाकचक थाना के पास बन रहे महिला पुलिस बैरक का भी किया निरीक्षण
– पुलिस लाइन डीएसपी से निरीक्षण में अनुपस्थित रहने पर मांगा स्पष्टीकरण
पुलिस लाइन में नये भवन और भागलपुर पुलिस को नये वाहन मिलेंगे, जतायी उम्मीद
केंद्र परिसर में मौजूद जर्जर आवासीय भवनों का जायजा लिया
भागलपुर : भागलपुर रेंज डीआइजी विकास वैभव ने गुरुवार को पुलिस लाइन और एसएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के ठीक पहले डीआजी ने परेड से सलामी ली. जिसके बाद डीआइजी ने एसएसपी के साथ केंद्र के लगभग हर महत्वपूर्ण भवनों और स्थलों का निरीक्षण किया. सबसे पहले डीआइजी ने केंद्र परिसर में नाले के पानी का जमाव और गंदगी देख बिफरे. उन्होंने केंद्र परिसर में मौजूद जर्जर आवासीय भवनों का जायजा लिया.
जिसमें रह रहे परिवारों को देख तत्काल भवनों को खाली कराने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने केंद्र में मौजूद हथियारों और दंगा नियंत्रण दल की भी जांच की.डीआइजी ने सलामी के बाद परिसर के सभी बैरकों के भीतर जाकर उसके वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. वहीं उन्होंने पुलिस क्लब, स्वान दस्ता भवन, निर्माणाधीन रहे रेल महिला पुलिस बैरक, पुलिस क्लब, अस्पताल बैरक, कैंटीन, कावेरी-गोदावरी बैरक आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एसएसपी से परिसर की तत्काल सफाई के साथ-साथ नियमित सफाई और जगह-जगह पर बड़े कूड़ेदान लगाने का निर्देश दिया.
इस दौरान डीआइजी ने नीलाम किये जाने वाले वाहनों की भी जांच की. जिसमें वाहनों के रेट को रिवाइज कर फिर से बनाने का निर्देश दिया. आवासीय परिसर में मौजूद परती जमीन देख उन्होंने एसएसपी से उक्त जमीन को पार्क बनाने के लिए प्रस्ताव बनाने की भी बात कही. निरीक्षण के दौरान सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर, इशाकचक और कोतवाली इंस्पेक्टर, पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर और जीपी सार्जेंट, पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी और काफी संख्या में अन्य पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे.
हथियारों के निरीक्षण के दौरान नहीं चली पैलेट गन
डीआइजी ने पुलिस लाइन निरीक्षण के दौरान केंद्र में मौजूद हथियारों का भी जायजा wूwwूलिया. इस दौरान उन्होंने आधुनिक मेटल डिटेक्टर, डोर बस्टर, और पैलेट गन का निरीक्षण किया. पैलेट गन का बुलेट लाकर उसे चलाने की कोशिश की गयी पर वह नहीं चला. डीआइजी ने 25 जवानों को 10 मिनट के अंदर बॉडी प्रोटेक्टर पहन कर तैयार रहने को कहा. तैयार होकर आये जवान से उन्होंने दंगा नियंत्रण के समय की कार्रवाई और डंडा चलाने के बारे में पूछा.
जिसमें कोई भी जवान जवाब नहीं दे पाये. केंद्र निरीक्षण के दौरान डीआइजी पुलिस रिसोर्स मैनेजमेंट का हाल जानने पहुंचे. वहां के प्रभारी से काम करने का तरीका पूछा और कंप्यूटर पर काम करके दिखाने को कहा. इस दौरान प्रभारी ने बताया कि जिले में स्थापित किसी भी पुलिसकर्मी का बैच नंबर डालने पर उक्त सिपाही की पूरी विवरणी की जानकारी मिलने की बात बतायी.
डीआइजी ने 25 जवानों को 10 मिनट के अंदर बॉडी प्रोटेक्टर पहन कर तैयार रहने को कहा
भागलपुर पुलिस केंद्र इस्टर्न बिहार के महत्वपूर्ण पुलिस केंद्र में एक है. निरीक्षण में स्वच्छता में कमी पायी गयी है. परिसर में जेनरल ड्रेनेज सिस्टम, कूड़ादान, नियमित सफाई के निर्देश दिये गये हैं. सुविधाओं में भी बढ़ोतरी के लिए कहा गया है. जर्जर भवनों को तत्काल खाली करा पुलिसकर्मियों के लिए नये आवासीय भवनों को जल्द बनवाया जायेगा.
– विकास वैभव, रेंज डीआइजी
सर्किल इंस्पेक्टरों से मांगा स्पष्टीकरण
डीआइजी निरीक्षण के दौरान एसएसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने फाइलों की जांच की. जिसमें सर्किल इंस्पेक्टरों द्वारा संबंधित थानों के निरीक्षण की रिपोर्ट नहीं पायी गयी. उन्होंने कई सर्किल इंस्पेक्टरों से इस बाबत स्पष्टीकरण भी मांगा है.
सात दिनों के भीतर डीएसपी पुलिस लाइन से मांगा जवाब
डीआइजी द्वारा किए गए पुलिस लाइन निरीक्षण के दौरान डीएसपी पुलिस लाइन के अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. कुछ दिन पहले पुलिस केंद्र में आइजी की अध्यक्षता में आयोजित पारन परेड के दौरान भी डीएसपी अनुपस्थित थे. इसके लिए भी उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें