भागलपुर: शहर में बने आवासीय, व्यावसायिक भवनों की ऊंचाई की मापी के लिए नगर निगम द्वारा सोमवार से चलाया गया अभियान तीसरे दिन बुधवार को भी चला. निगम के अभियंताओं ने स्टेशन चौक के होटल साई इंटरनेशनल और आनंद चिकित्सालय रोड स्थित सदभावना होटल की ऊंचाई नापी.
बुधवार को 16 इमारतों की जांच हुई. जांच के बाद इन इमारतों के मालिकों को नोटिस दिया जायेगा. इमारतों के मालिक अपने भवन से संबंधित कागजात व पारित नक्शा निगम को जांच के लिए प्रस्तुत करेंगे.
तीन दिनों से चले रहे इस अभियान के तहत सभी वार्ड में भी इमारतों कीऊंचाई की नापी होगी. नापी में जलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी, कनीय अभियंता राकेश कुमार सिन्हा, बैद्यनाथ प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद मोदी, मो रेहान सहित निगम के तहसीलदार आदि मौजूद थे.