18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोल टैलेंट सर्च एग्जाम में 350 छात्र शामिल

भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय और बांका से आये बच्चे भागलपुर : बिहार के छात्रों को अपनी प्रतिभा जांचने का प्लेटफॉर्म बन चुका गोल टैलेंट सर्च एग्जाम रविवार को एसकेपी विद्या विहार स्कूल में हुआ. 12 से 2 बजे तक हुई परीक्षा हुई. भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय और बांका के 350 से अधिक बच्चों ने परीक्षा दी. सातवीं […]

भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय और बांका से आये बच्चे
भागलपुर : बिहार के छात्रों को अपनी प्रतिभा जांचने का प्लेटफॉर्म बन चुका गोल टैलेंट सर्च एग्जाम रविवार को एसकेपी विद्या विहार स्कूल में हुआ. 12 से 2 बजे तक हुई परीक्षा हुई. भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय और बांका के 350 से अधिक बच्चों ने परीक्षा दी. सातवीं कक्षा के 90, आठवीं के 162, नवमी के 123, दसवीं के 149 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
दो दर्जन से अधिक बच्चों ने ऑनलाइन परीक्षा दी. कंपकंपाती ठंड के बावजूद एग्जाम देने काफी संख्या में परीक्षार्थी अलग-अलग जिलों से अभिभावकों के साथ आये. बच्चों में परीक्षा को लेकर गजब का उत्साह था. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी से पहले पहुंच गये थे. परीक्षा केंद्र का मुख्यद्वार खुलते ही परीक्षार्थी केंद्र में प्रवेश करने लगे. इस दौरान कुछ देर के अफरा-तफरी मच गयी, लेकिन परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था सही रहने से परीक्षार्थियों को कोई परेशानी नहीं हुई. परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त हुई. परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकल रहे छात्राें के चेहरे खिले थे. पूछने पर परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न आसान थे, विज्ञान व गणित से भी प्रश्न पूछे गये थे. बच्चों को परीक्षा दिलाने उनके अभिभावक भी केंद्र पर पहुंचे हुए थे. जब तक परीक्षा चली दूर से आये अभिभावक केंद्र के बाहर खड़े थे.
100 प्रश्न, 400 अंक
परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे गये. इसके लिए चार सौ अंक निर्धारित किये गये हैं. ऑब्जेक्टिव प्रश्न थे. एलपीजी का प्रमुख घटक क्या है? क्या उपधातु है? बच्चों ने कहा प्रश्न आसान थे. गणित और विज्ञान के प्रश्न पूछे गये थे.
प्रतिभा निखारने का मंच : केंद्राधीक्षक, एसकेपी विद्या विहार के सचिव व केंद्राधीक्षक मणिकांत विक्रम ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. बच्चों में उत्साह था. प्रतिभा निखारने के लिए गोल व प्रभात खबर का यह बेहतर प्रयास है. बच्चों को आगे बढ़ने के लिए यह प्रेरित करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें