18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में ठंड से कांप रहे के मरीज, कंबल नसीब नहीं

प्रसव कक्ष में ठंड से प्रसूताओं की हो रही थी हालत खराब जगदीशपुर : कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं सरकारी स्तर से अलाव की व्यवस्था के नाम पर जगदीशपुर बाजार में कुछ जगहों पर खानापूर्ति भर की जा रही है. सबसे बदतर हालत इलाज के लिए पीएचसी पहुंचे मरीजों की […]

प्रसव कक्ष में ठंड से प्रसूताओं की हो रही थी हालत खराब
जगदीशपुर : कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं सरकारी स्तर से अलाव की व्यवस्था के नाम पर जगदीशपुर बाजार में कुछ जगहों पर खानापूर्ति भर की जा रही है. सबसे बदतर हालत इलाज के लिए पीएचसी पहुंचे मरीजों की हो रही है. ठंड से मरीज बेहाल हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन उनके लिए एक कंबल की भी व्यवस्था नहीं कर पा रहा है. जिन मरीजों के पास ठंड से बचने के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े या कंबल नहीं थे, उनकी कंपकंपी छूट रही थी.
रविवार को प्रसव कक्ष में प्रसूताओं की हालत ठंड से दयनीय थी. वहां मौजूद एएनएम से कंबल के बारे मे पूछा गया तो उनका कहना था कि मरीजों को देने के लिए कंबल उपलब्ध ही नहीं कराया गया है. कई मरीज अस्पताल के बरामदे पर ठिठुर रहे थे. दोपहर में जब थोड़ी बहुत धूप खिली, तो मरीजों को राहत मिली. लेकिन, शाम ढलते ही पुनः ठंड का कहर झेलने को विवश हो गये. मरीजों को कंबल उपलब्ध कराने से पीएचसी प्रबंधन ने हाथ खड़े कर दिये हैं.
कहते हैं पीएचसी प्रभारी
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि पीएचसी मे कंबल उपलब्ध ही नहीं है और कंबल खरीदने का कोई निर्देश ही नहीं है. जिले से ही कंबल की सप्लाई होने पर मरीजों को उपलब्ध करायी जा सकती है. ज्यादा जरूरत पड़ने पर मरीजों को किराये पर कंबल उपलब्ध कराया जाता है.
बढ़ी कनकनी, जानलेवा हुई ठंड
तेज पछुआ हवा और कनकनी के कारण ठंड जानलेवा बन गयी है. इससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. अधिकतर लोग घर से निकल नहीं पा रहे. मायागंज अस्पताल में मौत की घटना बढ़ गयी है.
पिछले पांच दिनों में 58 लोगों की मौत हो चुकी है.नौकरी करनेवाले के सामने मजबूरी बनी हुई है. दूसरी ओर मौसम की जानकारी देनेवाले अलग-अलग संस्थान भागलपुर के मौसम की अलग-अलग जानकारी दे रहे हैं. भारत सरकार के मौसम विभाग ने रविवार का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस बताया, तो बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री रिकॉर्ड किया. वहीं, गूगल के वेदर डॉट कॉम की मानें, तो न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें